New Update
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की जंग सुपर-8 तक जा पहुंची है. यहां जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल का रास्ता तय करेगी. ग्रुप-1 में भारत की टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम को 47 रनों से धूल चटा दी है.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी बांग्लादेश को मात 28 रनों से मात दी है. जिसके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा झटका लगा है. जिसके बाद काफी उथल-पुथल देखने को मिली. आइए जानते हैं पॉइंट्स टेबल मौजूदा स्थिति क्या है?
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी शानदार प्रदर्शन किया है.
- सुपर-8 में भी कंगारूओं का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से धूल चटा दी.
- इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. उनका नेट रन रेट (2.47) सभी टीमों से बेहतर है.
- जबकि टीम इंडिया 2 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. भारत का नेट रन रेट (2.35) ऑस्ट्रेलिया से कम है.
- वहीं अफगानिस्तान 1 हार के साथ तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.
Australia are the Table Toppers of Group 1.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2024
- The NRR is +2.47. pic.twitter.com/gh0WF0Rs0d
ग्रुप-2 में पॉइंट्स टेबल का हाल कुछ ऐसा है
- अब बात ग्रुप- 1 की करते हैं, ग्रुप-2 मेंइंग्लैंड की टीम एक मैच में जीत दर्ज करने के बाद 2 पॉइंट मिले.
- इस ग्रुुप में उनका नेट रन रेट +1.343 सभी टीमों से बेहतर है और इंग्लैंड की टॉप पर बनी हुई है.
- साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर है. अमेरिका को 1 हार के बार तीसरे और मेहजबान टीम चौथे स्थान है.
Group 2:
— JISPORTS (@ImooJadeed) June 20, 2024
Super 8 points table.#ENGvWI pic.twitter.com/KIohu0G2Qf
सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए जीतने होंगे इतने मैच
- सुपर-8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने होंगे. सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए हर टीम को कम से कम 2-2 मैच जीतने होंगे.
- इस दौरान नेट रन रेट का भी काफी ध्यान रखना होगा. कई बार कम नेट रन रेट होने के कारण सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिल पाता है.
- ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन-सी 4 टीमें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है?
यह भी पढ़े: हो गया फैसला, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान, रोहित से है 36 का आंकड़ा