T20 World Cup 2024 Schedule: यहां जानें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू, मैच टाइमिंग, टीम स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Published - 10 Jan 2024, 06:12 AM

T20 World Cup 2024 Schedule

T20 World Cup 2024 Schedule:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और 29 जून को इसका फाइनल मुकाबला होगा. इस दौरान कुल 55 मैच खेले जाएंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में दुनिया की टॉप-20 टीमें भाग लेंगी. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. तो चलिए आपको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल, वेन्यू, मैच टाइमिंग, टीम स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी देते हैं.

कब शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024):

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. दुनिया की टॉप-20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा. 2024 टी20 विश्व कप का पहला मैच मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा. वहीं 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

तारिख मैच वेन्यू
5 जून 2024 भारत बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क
9 जून 2024 भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क
12 जून 2024 भारत बनाम यूएसए न्यूयॉर्क
15 जून 2024 भारत बनाम कनाडा फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का शेड्यूल (T20 world Cup 2024 Team India Schedule):

2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सभी लीग मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. भारत को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं 9 जून को भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा. इसके बाद 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान यूएसए से होगा, जबकि भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेन्यू (T20 World Cup 2024 Venue):

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे. यह पहली बार होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टी20 वर्ल्ड कप के 16 मुकाबले अमेरिका के तीन स्थानों- फ्लोरिडा, डलास और न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. वहीं, वेस्टइंडीज के छह द्वीपों पर कुल 39 मैच होंगे. जिसमें बारबाडोस, त्रिनिदाद, टोबैगो और गुयाना शामिल हैं, जहां सेमीफाइनल और खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

वेन्यू स्टेडियम
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस अर्नोसक्वीन पार्क, ओवल
त्रिनिदाद और टोबैगो वेले स्टेडियम
संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम (टेक्सास)
संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (फ्लोरिडा)
संयुक्त राज्य अमेरिका आइजनहावर पार्क स्टेडियम (न्यूयॉर्क)
बारबाडोस केंसिंग्टन, ओवल
सेंट लूसिया डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड
डोमिनिका विंडसर पार्क
गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम
एंटीगुआ और बारबूडा सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें लेंगी हिस्सा (T20 World Cup 2024 Team List):

2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें पांच-पांच टीमें शामिल हैं. युगांडा और नामीबिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • पाकिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका
  • श्रीलंका
  • नीदरलैंड
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • इंग्लैंड
  • आयरलैंड
  • स्कॉटलैंड
  • पापुआ न्यू गिनी
  • कनाडा
  • नेपाल
  • ओमान
  • वेस्टइंडीज
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • युगांडा
  • नामीबिया

किस ग्रुप में कौन सी टीम:

  • ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
  • ग्रुप बीः इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  • ग्रुप सीः न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  • ग्रुप डीः दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

तीन चरणों में होगा टूर्नामेंट:

  • लीग स्टेजः 1 से 18 जून के बीच खेला जाएगा. सभी ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें यानी कुल 8 टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी.
  • सुपर-8: 19 से 24 जून के बीच खेला जाएगा. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें यहां भाग लेंगी. कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी. यहां से टॉप- 4 टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी.
  • नॉकआउटः सुपर-8 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल (T20 world Cup 2024 Schedule):

तारीख मैच वेन्यू
1 जून यूएसए बनाम कनाडा डलास
2 जून वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी गुयाना
2 जून नामीबिया बनाम ओमान बारबाडोस
3 जून श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका न्यूयॉर्क
4 जून अफगानिस्तान बनाम युगांडा गुयाना
4 जून इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड बारबाडोस
5 जून भारत बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क
5 जून पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा गुयाना
5 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान बारबाडोस
6 जून अमेरिका बनाम पाकिस्तान डलास
6 जून नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड बारबाडोस
7 जून कनाडा बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क
7 जून न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान गुयाना
7 जून श्रीलंका बनाम बांग्लादेश डलास
8 जून नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका न्यूयॉर्क
8 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड बारबाडोस
8 जून वेस्टइंडीज बनाम युगांडा गुयाना
9 जून भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क
9 जून ओमान बनाम स्कॉटलैंड एंटीगुआ और बारबुडा
10 जून दक्षिण अफ़्रीका बनाम बांग्लादेश न्यूयॉर्क
11 जून पाकिस्तान बनाम कनाडा न्यूयॉर्क
11 जून श्रीलंका बनाम नेपाल फ्लोरिडा
11 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया एंटीगुआ और बारबुडा
12 जून यूएसए बनाम भारत न्यूयॉर्क
12 जून वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड त्रिनिदाद और टोबैगो
13 जून इंग्लैंड बनाम ओमान एंटीगुआ और बारबुडा
13 जून बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड संत विंसेंट अँड थे ग्रेनडीनेस
13 जून अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी त्रिनिदाद और टोबैगो
14 जून यूएसए बनाम आयरलैंड फ्लोरिडा
14 जून दक्षिण अफ़्रीका बनाम नेपाल संत विंसेंट अँड थे ग्रेनडीनेस
14 जून न्यूज़ीलैंड बनाम युगांडा त्रिनिदाद और टोबैगो
15 जून भारत बनाम कनाडा फ्लोरिडा
15 जून नामीबिया बनाम इंग्लैंड एंटीगुआ और बारबुडा
15 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड सेंट लूसिया
16 जून पाकिस्तान बनाम आयरलैंड फ्लोरिडा
16 जून बांग्लादेश बनाम नेपाल संत विंसेंट अँड थे ग्रेनडीनेस
16 जून श्रीलंका बनाम नीदरलैंड सेंट लूसिया
17 जून न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी त्रिनिदाद और टोबैगो
17 जून वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान सेंट लूसिया

सुपर 8 शेड्यूल:

तारीख मैच वेन्यू
19 जून A2 बनाम D1 एंटीगुआ और बारबुडा
19 जून बीआई बनाम सी2 सेंट लूसिया
20 जून C1 बनाम A1 बारबाडोस
20 जून बी2 बनाम डी2 एंटीगुआ और बारबुडा
21 जून बी1 बनाम डी1 सेंट लूसिया
21 जून A2 बनाम C2 बारबाडोस
22 जून A1 बनाम D2 एंटीगुआ और बारबुडा
22 जून C1 बनाम B2 संत विंसेंट अँड थे ग्रेनडीनेस
23 जून A2 बनाम B1 बारबाडोस
23 जून C2 बनाम D1 एंटीगुआ और बारबुडा
24 जून बी2 बनाम ए1 सेंट लूसिया
24 जून C1 बनाम D2 संत विंसेंट अँड थे ग्रेनडीनेस

नॉकआउट:

26 जून

सेमीफ़ाइनल 1 गुयाना
27 जून सेमीफ़ाइनल 2 त्रिनिदाद और टोबैगो
29 जून अंतिम बारबाडोस

टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम स्क्वॉड (T20 World Cup 2024 All Team Squad):

भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा, शुभमान गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन.

पाकिस्तान की संभावित टीम: बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अदबुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, एम. नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

अफगानिस्तान की संभावित टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

बांग्लादेश की संभावित टीम: शाकिब अल हसन, लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन, तौहीद हृदोय, एम रहीम, एम रियाद, एम हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम.

श्रीलंका की संभावित टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे , चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.

वेस्टइंडीज की संभावित टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम:पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेसिस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

इंगलैंड की संभावित टीम: जोस बटलर, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

न्यूजीलैंड की संभावित टीम: केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सैंटर, ईश सोढ़ी, विल यंग.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम: टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हैंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लिज़ाद विलियम्स, एंसिल फेहलुकवायो, एडेन मार्कराम.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 लाइव स्ट्रीमिंग (T20 World Cup 2024 Live Streaming):

गौरतलब है कि अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लाइव प्रसारण की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, जानकारी के मुताबिक भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और उसके सहयोगी चैनलों पर होगा. Star Sports 1 हिंदी पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. साथ ही, आप डिज़्नी+हॉटस्टार OTT प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी.

FAQs:

Q. कब होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज?

A. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आागज 1 जून को होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.

Q. कहां होगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन?

A. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा.

Q. कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला?

A. 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा.

Q. भारत को किस ग्रुप में रखा गया है?

A. भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.

Q. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कितनी टीमें खेलेंगी?

A. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया की टॉप-20 टीमें हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सदमे में करोड़ों फैंस

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

T20 World Cup 2024 indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.