टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, अचानक इन देशों को मिली मेजबानी, जून में इस डेट से होगा टूर्नामेंट का आगाज

Published - 29 Jul 2023, 05:41 AM

T20 World Cup 2024 schedule announced tournament to start in June

T20 World Cup 2024: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। इसके लिए आईसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल 5 अक्टूबर से होगी, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होने वाली है। इस बीच अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तारीखों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइये आपको विस्तार से समझाते..

जून में खेला जाएगा T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2022 in US
T20 World Cup 2024 in US

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की मेजबानी की जिम्मेदारी दो बड़े देशों को दी है। अगले साल विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर आयोजित किया जाएगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का नौवां टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरसअल ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 टी20 विश्व कप अगले साल 4 से 30 जून तक कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के 10 स्थानों पर खेला जाएगा। आईसीसी टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों की खोज की, जो पहली बार एक प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। फ्लोरिडा में लॉडरहिल, मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को टूर्नामेंट मैचों और अभ्यास के लिए चुना गया है।

ये टीमें कर चुकी क्वालीफाई

England Probable XI vs India in Semi Final

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए अबतक कुल 15 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। अब सिर्फ पांच सीटें बची हैं। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका को सीधे प्रवेश मिल गया है। इसके अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

T20 World Cup 2024 ऐसे खेला जाएगा

गौरतलब हो कि 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट पहले राउंड के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत आयोजित किया गया था। लेकिन अगले टूर्नामेंट में टीमों को 2 के बजाय 4 ग्रुप में बांटा जाएगा और वहां से क्वालिफाई करने के लिए हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में रखा जाएगा। सुपर-8 में फिर से दो समूह होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 4 टीमें होंगी और दोनों समूहों से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल का विजेता फाइनल खेलेगा।

ये भी पढें: WI vs IND: बारबडोस का मौसम हुआ बेईमान! दूसरे ODI में बारिश का अनुमान, रद्द हो जाएगा मैच!

Tagged:

T20 World Cup 2024 west indies team T20 World Cup 2024 schedule
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.