New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार वह दिन आ ही गया जब इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है. महज चंद घंटों के ओपनिंग मुकाबला अमेरिका और कनाड़ा के बीच खेला जाएगा. इस दौरान बल्ले से लेकर गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
वहीं हम T20 World 2024 से पहले इस लेख में आपके लिए मजेदार जानकारी लेकर आए हैं. क्या आप जानते हैं T20 World में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? बता दें कि पहले टॉप-10 लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम नाम भी है. लेकिन, उस प्लेयर को अमेरिका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. आखिर कौन है वह धुरंधर आइए जानते हैं...
T20 World 2024 में इन प्लेयर्स ने चटकाए सबसे अधिक विकेट
- किसी भी टीम को चैंपियन बनाने में बल्लेबाज के साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान होता है. क्रिकेट में माना जाता है मैच बल्लेबाज जीताता हैं. लेकिन, बड़े टूर्नामेंट गेंदबाज जीताते हैं .
- वही हम आपको बता रहे 10 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का है. जिन्होंने 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं. दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी है. जिन्होंने 39 विकेट लिए.
- तीसरे पायदान पर श्रीलंका के मंलिगा है जो अपने अजीबों गरीब एक्शन को लेकल चर्चाओ में रहे. उन्होंने 31 मैचों में 38 विकेट लिए हैं.
- इस लिस्ट में दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी शहीद अजमल है जो 36 विकेटों से साथ चौखे पायदान पर है. पांचवे खिलाड़ी श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज अजंता मेंडिस है.
- जिन्होंने 31 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं. उमर गुल के भी 35 विकेट लिए है. लेकिन वह छठे स्थान पर है.
लिस्ट में शामिल है इस भारतीय खिलाड़ी का नाम
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन इकलौते भारतीय गेंदबाज है.
- आश्विन ने टी20 विश्व कप में 24 मैच खेले हैं. जिसमें 24 विकेट चटकाए हैं, जिसकी वजह से वह 7वें पायदान पर बने हुए हैं.
- 8वें पायदान पर वानिंदु हसरंगा है. जिन्होंने 16 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. जबकि टेल स्टेन इकलौट खिलाड़ी है. जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) में 23 मैचों में 30 विकेट लिए हैं
- वहीं 10वें पायदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टुअर्ट ब्रॉड है. जिनके नाम 26 मैचों में 30 दर्ज है.
यहां देखे पूरी लिस्ट
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक्शन में ICC, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को किया बैन, सामने आई बड़ी वजह