T20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में हो गया गजब खेल, सुपर-8 की रेस में ये टीमें हैं आगे, जानिए भारत का हाल
By Rubin Ahmad
Published - 06 Jun 2024, 12:54 PM

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत हो चुकी है. 20 टीमों के बीच सुपर-8 के लिए संघर्ष जारी है. लगभग सभी टीमें 1 या उससे अधिक मैच खेल चुकी है. लेकिन, अब तक पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं खेला है. वहीं टूर्नामेंट का 11वां पाकिस्तान और अमेरिका (PAK vs USA) के बीच 6 जून को खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले एक नजर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 Point Table) की पॉइंट्स टेबल पर डाल लेते हैं कौन-सी टीम किस पायदान पर है?
T20 World Cup 2024: ग्रुप-A में टॉप पर है भारत
- ग्रुप-A: भारत, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान समेत 5 टीमें शामिल है. टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद अंक तालिका में 2 अंको के साथ टॉप पर है. भारत का नेट रन रेट (+3.065) सभी टीमों से बेहतर है
- जबकि दूसरे पायदान पर अमेरिका है. जिसने अपने मैच में कनाड़ा को शिकस्त दी थी इसके अवाला पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. फिलहाल कोई मैच नहीं खेला है. एक मैच हारकर कनाड़ा चौथे और आयरलैंड 5वें स्थान पर है.
ग्रुप-B
- ICC ने ग्रुप-B में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल किया है. टी20 इस ग्रुप की विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 Point Table) की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 1 जीत और 2 अंकों के साथपहले स्थान पर है.
- नामीबिया ने ओमान को शिकस्त थी. उनके पास 2 पॉइंट्स इसी के साथ वह दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
- इग्लैंड 1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनका मैच स्कॉटलैंड के साथ था लेकिन, बारिश की वजह से नहीं हो सका. स्कॉटलैंड के पास भी 1 अंक और चौथे स्थान पर है. वहीं पांचवे स्थान पर ओमान है. जिन्हें 2 मैचों में हार मिली.
ग्रुप-C
- तीसरे ग्रुप में ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड शामिल किया गया है.
- अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 Point Table) की पॉइंट्स टेबल में में टॉप पर है. दूसके स्थान पर वेस्टइंडीज है. जिसके पास 2 अंक है.
- पॉइंट्स टेबल पर युगांडा तीसरे नंबर पर है. उसके भी 2 अंक हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड ने कोई मैच नहीं खेला है. उनके खाते में कोई अंक नहीं लेकिन चौथे पायदान पर है.
- वहीं पापुआ न्यू गिनी 2 मैचों में 2 हार के बाद अपना अंक तालिका में खाता नहीं खोल पाई है. जिसकी वजह से पांचवे स्थान पर है.
ग्रुप-D
- आखिरी और चौथा ग्रुप-D है. इस यूनिट में साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमों को शामिल किया गया है.
- साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसलिए अफ्रीका 2 अंक और +1.048 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है.
- दूसरे स्थान पर नीदरलैंड है. जिनके पास 2 अंक है. बांग्लादेश बिना मैच खेले तीसरे पायदान पर बरकरार है.
- नेपाल चौथे और श्रीलंका पांचवें पायदान पर है. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था.
Tagged:
T20 World Cup 2024 Point Table PAK vs USA