T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI इन 4 खिलाड़ियों को कर रहा है तैयार, अपने दम पर जिता सकते हैं ICC ट्रॉफी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Prithvi Shaw - Team India - BCCI

टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World cup) के सेमीफाइनल में इग्लैंड से मिली हार के बाद टूर्नामेट से बाहर हो हुई। इसी के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप जीतने का सपना भी टूट चुका है। इस हार की समीक्षा के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई अब 2024 में वेस्टइंड़ीज और अमेरीका में होने वाली वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup) के लिए नई टीम का गठन करने के बारे में विचार कर रहा है। जिसके लिए युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देने की बात जोरों पर है। इस मामले में 4 खिलाड़ी सबसे आगे हैं। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उन 4 खिलाड़ियो के बारे में-

1. पृथ्वी शॉ

Shame on BCCI…': Netizens react after Shaw smashes maiden T20 ton in SMAT | Cricket - Hindustan Times

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) का प्रदर्शन सैयद मुशताक अली टॉफी में गजब का रहा हैं। उन्होंने इस दौरान अपने बल्ले से 2 शतकीय पारी खेली हैं। लेकिन उनकी शानदार पारियो के बाद भी उन्हें भारत की मुख्य टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। उन्हें पहले टी20 विश्व कप (T20 World cup) के स्कॉएड में नहीं चुना गया तो फिर उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के दौरे में भी टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस युवा बल्लेबाज को भविष्य में टीम इंडिया में जगह दी जाएगी।

2. संजू सैमसन

क्या संजू सैमसन की शानदार पारी पर भारी पड़ गई एक गलती? आखिर क्यों नहीं ली 39वें ओवर में स्ट्राइक - did sanju samson one mistake overshadow brilliant innings why did not

केरल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने  खेल से सभी को दीवाना बना रखा हैं। उन्होंने भारत के लिए  साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार योगदान दिया था। उन्होंने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

हाल ही में होने वाली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड़ सीरीज के लिए उनका चयन किया गया हैं। वहीं संजू को दिनेश कार्तिक की जगह  2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप (T20 World cup) के लिए तैयार किया जा सकता हैं। जिसके लिए उन्हें लगातार टीम में शामिल किया जा रहा है। बता दे कि संजू आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते है और आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं।

3. उमरान मलिक

Glenn McGrath gave this advice to Umran Malik, said this big thing उमरान मलिक को ग्लेन मैक्ग्रा ने दी ये सलाह, कही ये बड़ी बात - India TV Hindi News

जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में पहली बार शामिल किया गया था। जिसके बाद वो टीम में लगातार अंदर बाहर होते रहे है। उमरान 150 किलो मीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है। यहीं नही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी।

उन्हें लगातार 10 मुकाबलो में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए फास्टेस्ट गेंद ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया हैं। वहीं उनका सेलेक्शन न्यूजीलैंड़ दौरे के लिए टीम में किया गया है। 2024 में होने वाले विश्व कप (T20 World cup) के लिए बीसीसीआई इस तेज गेंदबाज को टी20 प्रारूप के लिए तैयार कर सकती है।

4. रवि बिश्नोई

India Vs Pakistan Irfan Pathan Says Ravi Bishnoi Handled Pressure Asia Cup 2022 Dubai | IND Vs PAK: आलोचना के बीच इरफान पठान ने की रवि बिश्नोई की तारीफ, मैच में प्रेशर

राजस्थान के रहने वाले इस युवा स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वहीं कप्तान शिखर धवन ने उन्हें लगातार टीम में मौके भी दिए थे। जिसके बाद उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार देखने को मिला था। वहीं उनका टीम में अंदर बाहर आना जाना लगा रहता है।

लेकिन बीसीसीआई उन्हें 2024 में होने विश्व कप (T20 World cup) के लिए ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहेगी। जिससे आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सूखा खत्म हो सके। बता दे कि बिश्नोई आईपीएल 2022 में लउनऊ सुपर जोइंटस की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

Prithvi Shaw Sanju Samson T20 World Cup Umran malik ravi bishnoi