T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम के साथ अमेरिका जाएगा ये खिलाड़ी, जरूरत पड़ने पर होगा टीम में शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले टीम के साथ अमेरिका जाएगा ये खिलाड़ी, जरूरत पड़ने पर होगा टीम में शामिल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने जून में खेला जाना है. आईसीसी टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. आईसीसी मेगा इवेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसी बीच टीम के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक वह अपनी टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना होंगे. लेकिन वह अपनी टीम की मुख्य टीम में शामिल नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद वह टीम के साथ यूएसए के लिए उड़ान भरेंगे। क्या आप मुझे समझते हैं?

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका जाएगा ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि बांग्लादेश क्रिकेट ने आखिरकार आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा कर दी है.
  • बांग्लादेश क्रिकेट और आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है. वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मुख्य टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
  • रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर दो को मौका दिया गया है. 25 साल के युवा खिलाड़ी नजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश की नेतृत्वकारी भूमिका में रखा गया है. वही घायल खिलाड़ी तस्कीन अहमद को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद ले सकते

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले बांग्लादेश की टीम अमेरिका के साथ टी20 सीरीज खेलेगी.
  • इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. मेगा इवेंट से पहले खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए बंगाल की टीम भी हसन महमूद के साथ उड़ान भरेगी.
  • क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद अमेरिका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे.
  • वह इस सीजन में घायल तस्कीन अहमद की जगह लेंगे.  वहीं, अगर तस्कीन अहमद टी20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक नहीं होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हसन महमूद को टीम में शामिल किया जाएगा.

तस्कीन अहमद घायल हो गए

  • तस्कीन अहमद 21 मई से टेक्सास में होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस सीरीज के बाकी दो मैच 23 और 25 मई को खेले जाएंगे.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वह घायल हैं. लेकिन इसके बावजूद बीसीबी ने उन्हें वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्रिकेट उप-कप्तान बनाया है.
  • अगर वह अपनी चोट से उबर नहीं पाते हैं तो तासिन की जगह हसन महमूद उनकी जगह ले सकते हैं. अगर मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेश के दल की बात करें तो इसे नीचे देखा जा सकता है

T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम:

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप-कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, तनजीद हसन, शाकिब अल हसन, तोहिद हृदयॉय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तनज़ीम हसन.

रिजर्व: हसन महमूद और अफीफ हुसैन

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया के यह खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के चलते छोड़ेंगे IPL, इस दिन होंगे नए मिशन के लिए रवाना

bangladesh cricket team Taskin Ahmed T20 World Cup 2024 Hasan Mahmud