T20 World Cup 2022: भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. गत विजेता टीम इंडिया को सुपर 4 मुकाबलों में खराब गेंदबाज़ी के चलते दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन विराट कोहली के दो अर्धशतक और एक शतक से उनकी पुरानी फॉर्म में वापसी टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित होने वाली है. ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर का दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस दिन वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय दल की घोषणा की जा सकती है.
बुमराह की फिटनेस पर होंगे सबकी निगाहें
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए टीम का ऐलान 16 सितम्बर हो किये जाने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है. एशिया कप में बुमराह की कमी काफी ज्यादा दिखाई दी. ऐसे में अगर टीम इंडिया का ये घातक गेंदबाज़ फिटनेस टेस्ट में पास होकर टीम में जगह बनाता है तो टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने की सम्भावना काफी बढ़ जाएँगी.
इसके अलावा हर्शल पटेल के तौर पर भी टीम को एक और तेज़ गेंदबाज़ देखने को मिलने वाला है. पटेल को हाल ही में गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है और दोनों प्रमुख गेंदबाजों को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए में बुलाया गया है. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के फिट होने के बाद उनकी टीम में वापसी लगभग तय है.
T20 World Cup 2022 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साफ़ तौर पर जाहिर कर चुके है की एशिया कप में चुनी गयी टीम ही लगभग वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भी चुनी जा सकती है. आगमी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज पर वो कुछ और खिलाड़ियों पर दावं खेलने वाले है लेकिन टीम के ज्यादातर सदस्य पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके होंगे.
संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हर्शल पटेल, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन.