अपने मुख्य हथियारों के बिना टी20 वर्ल्ड कप में उतरीं यह 4 टीमें, एक दिन में चोटिल हुए 3 घातक गेंदबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम शुरू हो चुका है. सभी टीमें अपने-अपने देश का डंका बचाने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहुंच चुकी है. जिन्हेंने मैदान अपने पहले मुकाबले से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है. क्योंकि कोई भी टीम अपनी तैयारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. मगर इससे पहले 4 टीमें ऐसी है जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा और उनके तेज गेंदबाज किसी ना किसी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. चलिए जानते हैं उन 4 गेंदबाजों के बारे में जो बिना खेले ही इस विश्व कप से बाहर हो गए.

टीम इंडिया को बुमराह के रूप में लगा बड़ा झटका

Jasprit Bumrah

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा. क्योंकि जस्सी बैक इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर गए. टीम मैनेजमेंट उनके करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहता. इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिया, लेकिन उनकीजगह तेज गेदबाज मोहम्मद शमी को चुना गया. जो बुमराह की कमी पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं. शमी वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर में 4 विकेट लेकर बता दिया को टीम इंडिया को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.

 दुश्मंथा चमीरा चोट की वजह नहीं खेलेंगे विश्व कप

dushmantha chameera dushmantha chameera

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच बुरी तरह से हारने वाली श्रीलंका की टीम को दूसरे मैच में जरूर शानदार जीत मिली, लेकिन इस बीच श्रीलंका की क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका टूर्नामेंट की शुरुआत में ही लग गया है. लंका के प्रमुख गेंदबाजों में से एक दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) चोट की वजह T20 World Cup से बाहर हो गए हैं. इससे पहले उन्हें काफ इंजरी के चलते एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा था, ये खिलाड़ी पिछले कुछ महीने से खराब फिटनेस से जुझ रहे है. जो लंकाई टीम के लिए चिंता का विषय बना चला जा रहा है.

विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम को पड़ी दोहरी मार

Jofra Archer Jofra Archer and Reece Topley

इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंजरी की वजह से कई महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 World Cup में वापसी कर लेंगे, लेकिन उनकी हैल्थ अपडेट रिपोर्ट के अनुसार ऐसा नही हो सका और इंग्लैंड की टीम को उनके बिना ही विश्व में खेलना पड़ेगा. वहीं इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज रीस टोपली के रूप में बड़ा झटका. इस लिहाज से कह सकते हैं कि इंग्लिश टीम को विश्व कप से पहले दोहरी मार पड़ी है. क्योंकि रीस टोपली भी इंजरी के चलते टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

jaspreet bumrah jofra archer T20 World Cup 2022 Dushmantha Chameera