टी20 वर्ल्डकप राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के लिए होगी आखिरी अग्निपरीक्षा! हार के बाद गिर सकती है BCCI की गाज
Published - 13 Mar 2024, 06:50 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इस साल के शुरुआत से ही लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है. साल 2022 की शुरुआत से ही चोटिल खिलाड़ियों की वजह से कप्तानी में बदलाव के चलते टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित होता दिखाई दे रहा है. नए कप्तान और नए कोच के साथ टीम की सबसे बड़ी परीक्षा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में होगी क्योंकि एशिया कप के इम्तिहान में तो टीम इंडिया पूरी तरह विफल रही. तो चलिए नज़र डालते हैं रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को जीत के लिए क्या करना होगा.
एशिया कप में हार के बाद उठे सवाल
टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम का एशिया कप के तौर पर बड़ा टेस्ट था जिसमें टीम काफी शर्मनाक तरीके से विफल होती दिखाई दी है. इस हार ही सबसे बड़ी वजह टीम सिलेक्शन के अलावा काफी ज्यादा बदलाव भी कहा जा रहा है. बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव किये जाना भी टीम के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव डालता है. इसके साथ ही टीम में युवा खिलाड़ियों को औसत प्रदर्शन के बाद भी बार-बार मौके दिए जाना भी एक बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए नकारात्मक प्रभाव डालता है.
द्विपक्षीय सीरीज में भी मिली करारी हार
राहुल द्रविड़ को साल 2021 में नवम्बर महीने में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. इसके बाद राहुल के साथ टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टीम को भले ही जीत मिली लेकिन इसके बाद साल 2022 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी टीम मजबूत स्थिति के बावजूद हार गयी.
कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान अच्छा कहा जा सकता है लेकिन शुरूआती जीतों के बाद भी टीम एशिया कप में सुपर 4 स्टेज से बाहर हो गयी. इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश ही रहा. उनके बल्ले से कोई ख़ास बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. ऐसे में अगर टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जीत दर्ज करनी है तो टीम के कोच और कप्तान दोनों को एक नयी रणनीति के साथ वापसी करनी होगी.
क्या हो सकता है T20 World Cup 2022 का गेम प्लान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/IND-vs-AUS-2022-1-1-1024x512.jpg)
टीम इंडिया के लिए एशिया कप में उनकी तेज़ गेंदबाज़ी सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुई. टीम में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही एक अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ थे जिन्होंने जब-जब विकेट चटकाए टीम को जीत मिली ऐसे में चोटिल बुमराह की कमी टीम को साफ़तौर पर खल रही है. टीम की हार के बाद ये सवाल और बड़े हो गए कि अगर जसप्रीत बुमराह तब तक फिट नहीं हुए तो सही गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या बनेगा.
इसके अलावा टीम को बल्लेबाजी क्रम को भी पहले से ही सुनिश्चित करना होगा. टीम में एक मजबूत सलामी जोड़ी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जगह पर भी पंत या कार्तिक में से एक को चुनते हुए आगे की तरफ बढ़ना होगा. कई बड़े खिलाड़ियों का मानना है कि भारत सही प्लेइंग इलेवन नहीं खिला पा रहा है. एशिया कप में टीम इंडिया के सामने एक और सवाल खड़ा नजर आया. क्योंकि टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन मिडिल ऑर्डर अच्छी शुरुआत को अच्छा अंत देने में नाकाम रहा.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में दिखाना होगा दम
एशिया कप में उठे कई सवालों का जवाब टीम मैनेजमेंट को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले ढूंढने होंगे. सितम्बर के आखिर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वाइट बॉल क्रिकेट खेलनी है. ऐसे में इन 6 मैचों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को सभी समस्याओ का हल निकलना होगा क्योंकि अगर वर्ल्ड कप के दौरान टीम एक बार भी खाली हाथ देश वापस आती है तो मैनेजमेंट पर गाज़ गिरना लाज़मी है. जो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रणनीतियों पर भी सवाल खड़ा कर सकती है.
Tagged:
asia cup Rahul Dravid Rohit Sharma team india ind vs aus T20 World Cup 2022