T20 वर्ल्डकप में खिलाड़ियों को मलामाल कर देगी ICC, जानिए चैंपियन टीम को मिलेगा कितना पैसा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 वर्ल्डकप में खिलाड़ियों को मलामाल कर देगी ICC, जानिए चैंपियन टीम को मिलेगा कितना पैसा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं। इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी की गई है। विश्वकप का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर और आखिरी मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों पर इस बार जमकर पैसों की बारिश होने वाली है। दरअसल, आगमी वर्ल्ड कप के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान हो चुका है। आइए जानते हैं इस साल किस टीम को टूर्नामेंट में कितने पैसे मिलने वाले हैं....

T20 World Cup 2022 में विनिंग टीम पर होगी पैसों की बारिश

T20 World Cup 2022

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल सी ने शुक्रवार यानी 30 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी आईसीसी ने एक बयान के जरिए दी। उन्होंने बयान में कहा कि,

"13 नवंबर को मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं, रनर अप टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी प्राइज मनी के तौर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी 45 करोड़ रुपये होगी।"

T20 World Cup 2022 में 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा

publive-image

इस बार विश्वकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडिज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे। इनमें से 8 टीमें ऐसी है जो सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ऐसी आठ टीमें है जिनक सुपर-12 में जाना तय है। वहीं नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में शामिल किया गया है। इन सभी टीमों के बीच राउंड वन के मुकाबले खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया को लगे हैं दो झटके

Jasprit Bumrah

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के स्टार गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के चलते इस मेगा टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा की जगह टीम अक्षर पटेल को लिया गया है। हालांकि बुमराह की रिप्लेसमेंट के लिए टीम की खोज अब भी जारी है।

ICC T20 World Cup 2022 के लिए ऐलान की गई प्राइज़ मनी

फाइनल टीम: 13,05,35,440 रुपये
रनर-अप टीम: 6,52,64,280 रुपये
सेमी-फाइनलिस्ट टीम: 3,26,20,220 रुपये
सुपर 12 में जीत हासिल करने वाली टीम: 32,62,022 रुपए
सुपर 12 से बाहर निकलने वाली टीम: 57,08,013 रुपये
पहले राउंड में जीतने वाली टीम: 32,62,022 रुपए
पहले राउंड से बाहर निकलने वाली टीम: 32,62,022 रुपये

team india indian cricket team T20 World Cup 2022