भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022 में भी कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में एक बार फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद भारत के सफर का दर्दनाक अंत हुआ है। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के कुछ सितारों ने शानदार खेल दिखाया था।
जिसकी वजह से उनका जलवा टीम के विश्वकप से बाहर होने के बाद भी कायम है। जिसके मद्देनजर आईसीसी की ओर से किसी भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर कौन वो खिलाड़ी जिन्हें आईसीसी यह खास सम्मान प्रदान कर सकता है।
विराट कोहली समेत 9 खिलाड़ी हुए शॉर्ट लिस्ट
दरअसल, टी20 विश्वकप 2022 में अबतक सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड के शॉर्ट लिस्ट किया है। जिसमें सबसे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहलू का नाम है। वहीं दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव काबिज है।
लिहाजा अब वोटिंग के लिहाज से इस अवॉर्ड का असली हकदार चुना जाएगा, जिसमें संभवतः विराट के ही जीतने के आसार नजर आ रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 4 फिफ्टी जड़ी थी। इस लिस्ट में शॉर्ट लिस्ट किए गए अन्य खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव , शाहीन अफरीदी, शादाब खान, एलेक्स हेल्स, सैम करन, जोस बटलर, सिकंदर रजा और वनिन्दु हसरंगा शामिल है।
2 बार T20 World Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं विराट
गौरतलब है कि विराट कोहली को इससे पहले साल 2014 और 2016 में टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जा चुका है। 2014 में भारत को वेस्टइंडीज से फाइनल मुकाबले में हार मिली थी। वहीं 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का सफर खत्म किया था। लिहाजा अब अगर विराट कोहली को टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जात है तो वह इस अवार्ड को तीसरी बार हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे।
13 नवंबर को फाइनल के बाद होगी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमें ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में 13 नवंबर को भिड़ने वाली है। इससे पहले यह दोनों टीमें एक-एक बार टी20 चैंपियन बन चुकी है। भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से हो जाएगी। नतीजे के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की भी घोषणा की जाएगी।