टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, KL के बजाय हिटमैन के साथ प्रैक्टिस मैच में उतरा यह युवा बल्लेबाज

Published - 10 Oct 2022, 06:54 AM

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, KL के बजाय हिटमैन के साथ प्रैक्टिस मैच में उत...

क्रिकेट के महाकुंभ (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है. इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच भी खेलना शुरू कर दिया है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI से खेले जा रहे इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव किया है. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत नज़र आ रहे है. बता दें की भारत का टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ़ होने वाला है.

क्या पंत को मिलेगा ओपनिंग का जिम्मा?

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारतीय टीम के पहले वार्मअप मैच में टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसके बाद मैदान पर पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को देख थोडा हैरानी हुई. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले ऋषभ पंत को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी देकर कप्तान रोहित शर्मा के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए है. ऋषभ पंत पहले भी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा चुके है लेकिन ऐसे बड़े टूर्नामेंट से पहले ऐसे प्रयोग करना कहा तक सही कहा जा सकता है?

कोहली - राहुल को मिला आराम

Virat Kohli

वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले पर्थ में खेले जा रहे वार्म अप मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली, केएल राहुल और आर. अश्विन को आराम दिया गया है. वार्म अप मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है.

ऐसा चल रहा है मुकाबला

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पारी की भारत की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के कप्तान सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. नंबर तीन पर आये दीपक हूड्डा ने तेज़ी से रन बनाये लेकिन 22 रन पर वो भी आउट हो गये. सलामी बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 17 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने. लिखे जाने तक भारत के 9 ओवर में 73 रन का स्कोर बना लिया है और टीम पन्त, रोहित और दीपक हूड्डा के तौर पर तीन विकेट खो चुकी है. हार्दिक पांड्या 14 रन और सूर्याकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए है.

Tagged:

kl rahul Rohit Sharma T20 World Cup 2022 rishabh pant