सेमीफाइनल खेलने के लायक नहीं थी पाकिस्तान टीम, यह 3 कारण दे रहे हैं इस बात की गवाही

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Pakistan team was not fit to play semi-final of T20 World Cup 2022 know 3 reasons

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो चुके है. जहाँ पर भारत ने शानदार प्रदर्शन के चलते आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली वही पर पाकिस्तान की टीम ने भी गिरते पड़ते सेमीफाइनल का टिकेट कटवा लिया है. पिछले साल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दो मैच हार कर सेमी फाइनल से बाहर हो गयी थी.

लेकिन, इस साल पाक टीम लगातार दो हार के बावजूद सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करने में सफल रही. ऐसे में पाक टीम के इस कारनामे को किस्मत का ही खेल कहा जाएगा क्योकि अगर इन तीन बातों में से कोई भी घटित नहीं होती तो पाक टीम भी ग्रुप स्टेज मुकाबलों से बाहर हो जाती. आइये जानते है इस तीन बातों को.

3. बारिश ने की पाक टीम की मदद

SA vs ZIM

बारिश ने भी पाक टीम के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022) में पहुँचने में अहम योगदान दिया है. हुआ कुछ यूँ की पाक टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेले गये मुकाबले में बारिश की खलल के चलते साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा. आगे बारिश नहीं आती तो उम्मीद की जा सकती थी की साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज कर लेती. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

अगर यह मुकाबला पूरा खेला जाता तो साउथ अफ्रीका की जीत निश्चित थी क्योकि 79 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर साउथ अफ्रीका ने 3 ओवर में 51 रन बना दिए थे लेकिन बारिश आने की वजह से मैच रद्द हो गया और पॉइंट्स दोनों देशों के बीच में बाँट दिए गये. ऐसे में आगर साउथ अफ्रीका जीत जाती तो उसके पॉइंट्स 6 हो जाते और रनरेट भी पाक टीम से बेहतर होने की वजह से साउथ अफ्रीकन टीम T20 World Cup 2022 से पाक टीम का पत्ता कट कर देती लेकिन किस्मत मेहरबान होने की जवह से पाक टीम को सेमीफाइनल में जगह मिली वरना को कोई उम्मीद थी नहीं.

2. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार

publive-image

भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम का वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दूसरा मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ था. ज़िम्बाब्वे की टीम पहली बार वर्ल्ड कप की सुपर 12 स्टेज में पहुंची थी ऐसे में ज़िम्बाब्वे की टीम पाक के सामने थोडा कमजोर नजर आ रही थी लेकिन और हुआ भी कुछ ऐसा. पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाज़ी के सामने ज़िम्बाब्वे की टीम 130 का स्कोर  ही खड़ा कर पायी.

उम्मीद थी की पाक टीम ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ी के सामने पाक टीम ने एक दम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मैच को 1 रन से गवां दिया. वर्ल्ड कप में खिताबी जीत का इरादा रखने वाली पाक टीम ज़िम्बाब्वे से भी हार गयी ऐसे में किसी ने सोचा भी नहीं था की पाक टीम सेमीफाइनल तक पहुँच जाएगी. किस्मत का साथ देने की वजह से ही पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंची वरना उनके ऐसी उम्मीद लगाना बेकार ही था.

1. साउथ अफ्रीका की हार

T20 World Cup 2022

साउथ अफ्रीका का पाक टीम के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022) में पहुँचने का सबसे बड़ा हाथ है. पाकिस्तान की टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप में एक बुरे सपने के समान थी. पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ करारी हार के बाद टीम को जिम्बाब्वे के हाथों भी हार का मुहं देखना पड़ा ऐसे में पाक के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद काफी कम हो गयी थी. साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने लगातार दो मैच जीते. पाक के जहाँ शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 2 पॉइंट्स थे वही पर साउथ अफ्रीका के 5 पॉइंट्स थे.

लेकिन एक बार फिर से अपने "चोकर" टैग को सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने घुटने टेक दिए और पाक टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल दिए जिसपर चलकर पाकिस्तान सेमीफाइनल पहुँच गया. ऐसे में अगर किस्मत पाक टीम का साथ नहीं देती और साउथ अफ्रीका लगातार दो मैच नहीं हारती तो पाक टीम का कराची का टिकट कन्फर्म हो गया था.

IND vs PAK T20 World Cup 2022 SA vs ZIM PAK vs ZIM SA vs NED