फैंस और खिलाड़ियों को मिली खुशखबरी, बायो बबल में नहीं खेला जायेगा टी20 वर्ल्ड कप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
फैंस और खिलाड़ियों को मिली खुशखबरी, बायो बबल में नहीं खेला जायेगा टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने से 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) का आगाज होने जा रहा है. जिसे लिए वहां इसी सप्ताह से सभी टीमों का जमघट लगना शुरू हो जाएगा. वहीं टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए 5 अक्टूबर से मिशन मेलबर्न के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में बायो बबल को लेकर बड़ी दॄष्टि से बायो बबल में रखा गया ताकि प्लेयर्स को इस संक्रमण से बचाया जा सके. चलिए जानते है कि क्या इस विश्व कप खिलाड़ियों को बायो बबल (Bio Bubbl)  में रहना पड़ेगा या नहीं ?

T20 World Cup 2022 होगा बायो बबल मुक्त

Team India playing XI for Practice Match vs Leicestershire

कोरोना सक्रंमण से पुरी दुनिया थम सी गी थी. इसके बुरे असर से कोई भी अछूता नहीं रहा. यहां तक क्रिकेट भी कोरोना सक्रंमण से काफी प्रभावित हुआ, लेकिन खेल प्रबधंन ने क्रिकेट को जारी रखने के लिए बायो बबल का सहारा लिया. कोरोना संक्रमण के दौरान सभी सीरीज में बॉयो-बबल जरूरी कर दिया गया था ताकि, खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. आपको याद हो तो आईपीएल 2022 का सीजन भी बॉयो-बबल में खेला गया था.

जिसमें खिलाड़ियों को प्रोटोकाल के चलते किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं थी, वहीं  स्टेडियम में भी दर्शकों के लिए 50 प्रतिशत अनुमती दी गई थी. लेकिन, इस टी20 विश्व कप में खिलाड़ी और दर्शकों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार टीT20 World Cup 2022 बायो बबल में नहीं खेला जाएगा.

भारत में जून 2022 में ही हटा दिया गया बायो बबल

bio

बॉयो-बबल में रहने से खिलाड़ियों को काफी थकावट का सामना करना पड़ता था और खिलाड़ी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता था. जिसके लिए कई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को अपनी समस्या बताई. जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी बात को तवज्जों देते हुए जून में 5 मैचों की टी20 सीरीज बायो बबल मुक्त कराने का फैसला लिया था. जिस बीसीसीई ने फैसला लिया था कि इस सीरीज के दौरान बॉयो-बबल नहीं होगा. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ को फ्रेश बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया .

bcci T20 World Cup 2022