टी20 प्रारूप के सबसे बड़े इवेंट यानि की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में किया जायेगा. वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गयी है. इसके अलावा चोटिल बुमराह और हर्षल की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है.
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन संतुलन के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के वो महंगे खिलाड़ी जो हर टीम की शान बनते हैं उनको वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) टीम में नहीं चुना गया है.
तो चलिए बात करते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल में तो करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा गया लेकिन विश्व कप 2022 की टीम में भाव तक नहीं दिया गया.
1. ईशान किशन
टीम इंडिया में एक समय टी20 फॉर्मेट में टीम के नियमित सदस्य की तरह देखे जा रहे ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खेलने का सपना टूट गया है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. इसके अलावा केएल राहुल के तौर पर भी टीम के पास एक विकल्प उपलब्ध है. ऐसे में ईशान की जगह स्क्वाड में फिट नहीं बैठ सकी.
मुंबई इंडियन्स के लिए रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले ईशान को टीम ने 15.25 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था लेकिन उनके लिए पूरा सीज़न काफी खराब रहा. उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतक निकले और कुल 14 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 32.15 की औसत से 418 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में इतनी बड़ी रकम कमाने के बाद भी वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
2. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया में मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किये गये श्रेयस अय्यर का पत्ता भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से कट चुका है. आईपीएल 2022 में 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर कोलकाता नाईट राइडर्स ने अय्यर को टीम में शामिल किया था और अपना कप्तान भी बनाया था लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना ख़ास नहीं रहा. यहां तक कि केकेआर प्लेऑफ तक में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी.
आईपीएल 2022 के कुल 14 मुकाबलों में श्रेयस ने 30 से ज्यादा की औसत से 401 रन बनाये थे. लेकिन इसके बाद से उनका बल्ला शांत ही नज़र आया है. कई मौकों पर वो एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसी के चलते नंबर तीन का प्रबल दावेदार माने जा रहे अय्यर की टीम में ही जगह नहीं बची है. सूर्यकुमार यादव और दीपक हूड्डा जैसे युवा खिलाडी टीम में उनकी कमी को पूरा करते हुए नज़र आते है.
3. दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा झटका साबित हुए दीपक चाहर. तेज़ गेंदबाज़ की अगुवाई करने के लिए दीपक को टीम के साथ 14 करोड़ की मोटी बोली लगाकर जोड़ा गया था लेकिन चोट के चलते वो एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन सके.
दीपक को टीम इंडिया में भी कई मौकें दिए गये और उन्होंने प्रदर्शन भी अच्छा किया लेकिन चोट के कारण उनकी टीम में वापसी में काफी देर लगी और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) स्क्वाड में उनका नाम शामिल नहीं किया गया. एशिया कप 2022 में उन्होंने गेदबाजी की लेकिन अभी भी चयनकर्ता उनपर पूरी तरह से विश्वास नहीं जता पा रहे है.
4. शार्दुल ठाकुर
आईपीएल में लार्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भी किया. 14 मैचों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज है. इसके अलावा शार्दुल मिडिल ओवर में विकेट चटकाने में भी माहिर नज़र आते है.
भारतीय टीम का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण देखे तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के साथ उनका चयन टीम में फिट नहीं बैठ पाता है. इसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या भी आपको एक तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प देते है. इसी की वजह से शार्दुल को स्क्वाड के अलावा स्टैंडबाई में भी जगह नहीं मिली है.
5. आवेश खान
आवेश खान को आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इस सीजन में आवेश अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचनें में कामयाब हुए. कुल 13 मुकाबलों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.73 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनके इस घातक प्रदर्शन के की वजह से टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर नज़र आया.
बता दें कि टीम के पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जैसे गेंदबाज शामिल है जो कि तेज गेंदबाजी के लिए माहिर है. आवेश खान को टीम इंडिया में भी मौके दिए लेकिन वो उन्हें भुना नहीं पाए और इसी के चलते अर्शदीप उन्हें आगे निकलते हुए वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) टीम के लिए चुन लिए गये लेकिन आवेश खान का सपना टूट गया.