Rishabh Pant - Dinesh Karthik को वर्ल्ड कप में चुनकर BCCI ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ये 2 विकेटकीपर थे असली हकदार∼ भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह से एक बार फिर से खराब चयन माना जा रही है. कमजोर गेंदबाज़ी के साथ आउट फॉर्म बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में जगह दिए जाने के बाद टीम की आलोचना भी की जा रही है.
कई दिग्गज टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के चयन को लेकर सवाल उठा रहे है. ऐसे में आज हम बात करते है दो ऐसे बल्लेबाजों की वो टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के चलते काफी नाम भी कमा चुके है.
1. ईशान किशन
सबसे पहले बात करते है आईपीएल में रोहित शर्मा के जोड़ीदार ईशान किशन की. 24 साल के ईशान टीम इंडिया के लिए साल 2021 में अपना टी20 डेब्यू कर चुके है. अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर सबसे ध्यान अपनी और खिंचा था. आईपीएल में भी ईशान किशन मुंबई इंडियन्स के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होते आये है. ईशान ने अभी तक इंडिया के लिए 19 मैच खेले है. 19 मैचों में उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 543 रन बनाए है. उनके नाम 4 अर्धशतक भी दर्ज है जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 89 का रहा है.
ईशान विकेट के पीछे भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते है. हालिया प्रदर्शन देखे तो भले ही ईशान पिछली पांच पारियों को ज्यादा रन नहीं बना पाये है लेकिन T20 World Cup 2022 में पंत और कार्तिक की तुलना में वो एक अच्छा विकल्प हो सकते थे क्योकि उनके चयन से टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भी एक एक्स्ट्रा ऑप्शन उपलब्ध होता ताकि सलामी जोड़ी के विफल होने पर आप आसानी से बदलाव कर सके.
2. संजू सैमसन
भारतीय टीम में लगातार अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हुए संजू सैमसन के हालिया टी20 मैचों में प्रदर्शन पर नजर डाले तो संजू ने इस साल पिछली पांच पारियों में 39, 18, 77, 30*, 15 रन बनाए है. संजू ने भारत के लिए अभी तक 10 16 टी20 मैच खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 296 रन निकले है. उनका स्ट्राइक रेट भी 135 से ज्यादा का रहा है.
ऐसे में संजू ने साल 2022 में आईपीएल में के दौरान भी कई मैच विनिंग पारियाँ खेली और इसी के चलते उम्मीद थी की संजू को वर्ल्ड कप में चुना जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंत और कार्तिक की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए संजू पर सेलेक्टर्स दावं लगा सकते थे क्योकि उन्होंने हाल ही में कई अच्छी पारियाँ खेली है. अगर संजू वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) टीम का हिस्सा होते तो वो नंबर पांच के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभा सकते थे.
पंत और कार्तिक का T20 World Cup 2022 में प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को चुना गया था. दोनो ही खिलाड़ियों में से एक को प्लेइंग 11 में जगह दी गयी थी जिसमें शुरुआती चार मुकाबले में दिनेश कार्तिक को पंत से ज्यादा तवज्जो मिली. कार्तिक ने 4 मैचों में सिर्फ 14 रन ही बनाये है. इसके बाद कार्तिक की जगह पंत को टीम में जगह दी गयी तो वो भी एक दम फ्लॉप साबित हुए. पंत ने दो मुकाबलों में सिर्फ 9 रन ही बनाये. अगर इन दोनों में से कोई भी एक खिलाड़ी टीम के लिए योगदान देते तो वर्ल्ड कप का परिणाम कुछ और हो सकता था लेकिन सुपर फ्लॉप प्रदर्शन के बाद दोनों ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर नाराजगी होना जायज नजर आती है.