टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. साल 2007 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया पहले वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल कर चुकी है लेकिन उसके बाद से ही एक बार भी टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हुई.
साल 2014 में सिर्फ एक बार टीम फाइनल में पहुँचने में सफल रही थी. ऐसे में एक लम्बे समय बाद खिताबी जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप का इन्तजार खत्म करना चाहेंगे लेकिन क्या रोहित की उम्रदराज प्लेइंग 11 धोनी के युवाओं जैसा प्रदर्शन दोहरा पायेगी.
2007 की चैंपियन टीम की औसत आयु 24 तो रोहित एंड कंपनी की 30 से भी ऊपर
साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने भी पहले बार हिस्सा लिया लेकिन शानदार प्रदर्शन के दम पर खिताबी जीत हासिल की. धोनी को उस समय सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों का साथ मिला था. वही पर रोहित शर्मा साल 2022 में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों पर दावं खेल रहे है.
दोनों ही टीमों की औसत आयु की बात की जाए तो धोनी की टीम काफी ज्यादा युवा नज़र आती है. धोनी की चैंपियन टीम की औसत आयु सिर्फ 24 साल की थी जबकि मौजूदा टीम की औसत आयु 30.8 है. साल 2007 में टीम के कप्तान धोनी की उम्र सिर्फ 26 साल थी वही पर रोहित शर्मा की उम्र अब 35 साल है.
साल 2007 की टीम में रोहित और कार्तिक भी थे शामिल
वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गयी टीम इंडिया में दो खिलाड़ी ऐसे भी है जो साल 2007 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे. साल 2007 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल रोहित शर्मा मौजदा समय में टीम के कप्तान है. साल 2007 में रोहित की उम्र सिर्फ 20 साल की थी. इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी टीम इंडिया में वापसी करने के साथ -साथ वर्ल्ड स्क्वाड में भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी साबित हो रहे है. कार्तिक इस समय 37 साल के है. कार्तिक टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी है.
T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम का शेड्यूल
सुपर 12:
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवम्बर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवम्बर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.