ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर मुकाबले 16 अक्टूबर से खेला जा रहे है. इसके अलावा सुपर 12 टीमों के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. वर्ल्ड कप में हर साल ही एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिलते है. शानदार प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी अपने नाम करते है. ऐसे में आज हम बात करने वाले है पांच ऐसे खिलाड़ियों का जो इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार है.
1. मोहम्मद रिजवान
टी20 क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है. रिजवान पिछले कई महीनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. एशिया कप 2022 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अकेले दम पर जीत दिलवाई थी. रिजवान अगर क्रीज़ पर टिक जाते है वो तो मैदान के चारों तरफ तेज़ से रन बनाने में माहिर है. रिजवान धीरे-धीरे अपनी पारी को लंबा खींचने के लिए जाने जाते हैं.
रिजवान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 73 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उनके बल्ले से 2460 रन निकले है. वो पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाले चुंनिंदा बल्लेबाजों में से एक है. इसके अलावा वो 22 अर्धशतक भी जमा चुके है. 52.34 के करियर औसत को मौजूदा टी20 फॉर्मेट में बेहद ही शानदार कहा जा सका है.
2. सूर्यकुमार यादव
भारत की टीम के टी20 फॉर्मेट में कई मैच विनिंग परफॉरमेंस दे चुके सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है. सूर्या साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी बन कर उभरे है जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने में माहिर है. भारत के मिस्टर 360 डिग्री स्काई को मैदान के हर कोने में शॉट खेलने के लिए कई दिग्गजों की तारीफ भी मिल चुके है.
भारत के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सूर्यकुमार ने 38.7 की अच्छे औसत से 1045 रन बना चुके है. उनके नाम पर 1 शतक और 9 अर्धशतक भी दर्ज है. सूर्यकुमार यादव ने हज़ार से भी ज्यादा रन 176.82 के शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए है. उनका अधिकतम स्कोर 117 रन का रहा है.
3. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका टीम के लिए मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन स्पिनर साबित हो रहे वानिंदु हसरंगा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. वानिंदु ने आईपीएल के 15वें सीज़न में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आकर सभी को काफी प्रभावित कर किया था. मौजूदा समय में वानिंदु टी20 फॉर्मेट रैंकिंग गेंदबाज़ी और आलराउंडर दोनों ही लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है.
वानिंदु श्रीलंका के लिए अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है. 45 मैचों में उन्होंने 452 रन बनाने के अलावा 72 विकेट भी अपने नाम किये है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में वानिंदु श्रीलंका की जीत में अहम योगदान निभाने वाले है. उनकी गेंदबाज़ी में विविधता की वजह से उनको खेलना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद ही मुश्किल हो जाता है.
4. जोस बटलर
मौजूदा समय में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है. दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती है. भले ही वो आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल ना हो लेकिन आईपीएल 15 में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो किसी भी बड़े से बड़े गेंदबाज़ी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में सक्षम है. आईपीएल के एक सीज़न में उन्होंने 800 से ज्यादा रन बना दिए थे इसके अलावा वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर का योगदान काफी अहम रहने वाला है. बटलर के टी20 करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अभी तक 97 मैचों में इंग्लैंड के लिए 2377 रन 33 से भी ज्यादा की औसत से बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक निकले है.
5. जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी का लोहा पूरी दुनिया मानती है. ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार है. अपने ही देश में हज़ेलवुड बेहद घातक साबित हो सकते है. टी20 क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में वो नंबर वन गेंदबाज़ है. हेज़लवुड की तुलना मैकग्रा से की जाती है. हालिया समय में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.
हेज़लवुड के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 37 टी20 मुकाबले खेले है. इन 37 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किये है. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.62 की रही है जबकि औसत 19.94 का रहा है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/12 का रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में हेज़लवुड की गेंदबाज़ी कंगारुओं की जीत में अहम साबित हो सकती है.