T20 वर्ल्ड कप के बाद इन 3 खिलाडियों की लगेगी लॉटरी, बनाए जा सकते हैं अपनी इंटरनेशनल टीम के कप्तान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
rohit pandya

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में केवल 3 दिन बचे हैं। विश्व का आगाज 16 अक्टूबर से श्रीलंका और नामिबिया के मैच के साथ होगा। आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में इस बार 16 टीमें भाग ले रही हैं। इसी के साथ ही इस वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड को कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

लेकिन विश्व कप ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर होने के नाते उन्हें फेवरेट माना जा रहा है। इस मेगा इवेंट में 3 खिलाड़ियों पर फैंस की नज़र बनी हुई है जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं अगर इन खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन रहा तो इन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...

डेविड वार्नर

David Warner, Matthews Secure Player Of The Month Prizes For November - ICC ने डेविड वॉर्नर को चुना प्लेयर ऑफ द मंथ, फैन्स बोले- क्या शानदार वापसी है..

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से अपने करियर की शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इग्लैंड टीम के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। वहीं विश्व कप से पहले वॉर्नर की ताबड़तोड़ फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शुभ संकेत दे रही है। वहीं माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच के वनडे टीम से संन्यास लेने और कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तान के तौर पर वॉर्नर को पहली पसंद के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं टी20 प्रारूप में एरॉन फिंच विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए देखे जाएंगे। लेकिन वॉर्नर विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वनडे के साथ-साथ टी20 प्रारूप के लिए भी कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या

India vs West Indies 5th T20I: Hardik Pandya Statement after Team India beats West Indies by 88 Runs in fifth T20I Match, टीम इंडिया 88 रन से जीती तो गदगद हुए हार्दिक

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद जब से वापसी की है तब से बल्ले और गेंद से उनका रौद्र रूप देखने को मिला है। 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या टीम के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। टीम को जब-जब उनसे अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होती है तब-तब पूरे आत्मविश्वास के साथ टीम को अहम मौके पर जीत दिलाते हैं।

वहीं इस विश्व कप ( T20 World Cup 2022) में हार्दिक बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में  पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को चैंम्पियन बनाया था। इस दौरान उनके भीतर धोनी जैसी क्षमता से कप्तानी करने की लगन भी देखी गई थी।

डेविड मिलर

David Miller का जमकर गरजा बल्ला, छक्कों की बारिश कर खेली

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज की फॉर्म इन दिनों किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने दम पर कई बार मुकाबले जिताए हैं। भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई श्रृंखला में डेविड मिलर एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान ऐसा लगता था कि उनके बल्ले से निकलने वाली हर गेंद बॉउंड्री लाइन के बाहर जाकर ही रूकेगी। गुवाहटी में मिलर ने 47 गेंदों में 106 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। साथ हीभारत दौरे पर उनकी ख़राब कप्तानी भी देखी गई। वनडे सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 3 अलग कप्तान बनाए थे। जिसे देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका एक नए कप्तान की तलाश में है। अगर डेविड मिलर टी20 विश्व कप ( T20 World Cup 2022) में कमाल का प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें कप्तान के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

hardik pandya david warner david miller T20 World Cup 2022