ICC T20 World cup 2021 के टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, इस दिग्गज को बनाया गया कप्तान

Published - 15 Nov 2021, 06:17 PM

ICC T20 World cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई। ओमान और यूएई में शुरुआत में पहला क्वालीफ़ायर राउंड खेला गया। इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले गए। 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद डेविड वार्नर (David Warner) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया. वार्नर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. तो वही गेंदबाजी में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए कुल 16 विकेट चटकाकर सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिसका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार रहा . या इसमें हम टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट भी कह सकते है

ओपनर

बाबर आजम (कप्तान)

T20 World cup 2021

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में आती है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में हरेक तरह के खेल में उम्दा खेल दिखाया है. बाबर ने T20 World cup 2021 में भी अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए पहले ही मुकाबलें में भारतीय टीम के खिलाफ 69 रनों की पारी खेल दी. ओपनिंग करते हुए बाबर ने पुरे टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में कुल 304 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन अनाने वाले बल्लेबाज रहे.

बाबर के कप्तानी में सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके आधार पर इस टीम की कप्तानी ही उन्ही को सौपी जायेगी

डेविड वार्नर

T20 World cup 2021

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का फॉर्म उनसे काफी रूठा हुआ था। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अहम् मौके पर फॉर्म में वापसी करते हुए T20 World cup 2021 के कुल 7 मुकाबलें में 48.16 की शानदार औसत से कुल 289 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो पाक्सितानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद दुसरे स्थान पर रहे। बाबर ने कुल 303 रन बनाए. तो वही ऑस्ट्रेलिया के लिए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फाइनल मुकाबलें में भी उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 53 रन बनाए।

मध्यक्रम

जोस बटलर (विकेटकीपर)

T20 World cup 2021

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर (Josh Buttler) को टी20 फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में से एक मान जाता हैं. बटलर ने T20 World cup 2021 में अपनी इस छवि को बरकरार रखते हुए कई ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मुकाबलों में से 269 रन बनाये. जिसमे एक ताबड़तोड़ शतक भी शामिल रहा. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में बटलर चौथे स्थान पर रहे. इंग्लैंड भले ही सेमीफाइनल मुकाबलें में हार कर बाहर हो गयी लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटौरी. बल्लेबाजी के साथ साथ बटलर ग्लव्स के साथ भी काफी अच्छे है

4 मोहम्मद रिजवान

T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहमाद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए ये साल काफी अच्छा रहा. इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक हजार से ऊपर रन बनाए. रिजवान ने अपने इस शानदार फॉर्म को टूर्नामेंट में भी जारी रखा और 6 मैचो में 281 रन बनाकर रिजवान, बार अआज्म और डेविड वार्नर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले रिजवान 2 दिनों तक लीवर इन्फेक्शन की वजह से आईसीयू में भर्ती थे और सेमीफाइनल के दिन वापसी करते हुए 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. रिजवान ने तो वैसे पुरे टूर्नामेंट में ओपनिंग में ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे लेकिन इस टीम में 3 ओपनर बाल्लेबाज पहले से शामिल है. इससे उन्हें नंबर 4 पर रखा जाएगा और वो पाकिस्तान के लिए मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी भी कर चुके है.

5 चरित असलंका

T20 World Cup 2021

श्रीलंका के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने T20 World cup 2021 में अपनी ताड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया. असालंका (Charith Asalanka) ने 6 मुकाबलें में की 46.20 की औसत से शानदार 231 रन बनाए. और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में पांचवे स्थान पर आ रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रुप स्टेग में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार पारी खेली और कुछ ताबड़तोड़ पारियों के बदौलत उन्हें काफी लोगों का दिल जीता.

आलराउंडर

6. वानिंदु हसरंगा

T20 World cup 2021

श्रीलंका के करिश्माई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) ने पिछले कुल सीरीज से चले आ रहे अपने फॉर्म को जारी रखते हुए T20 World cup 2021 में शानदार प्रदर्शन किया. हसरंगा ने इस टूर्नामेंट में सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनकी फिरकी के सामने कई सारे बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा गये, हसरंगा ने कुल 8 मुकाबलों में 16 विकेट लिए था तो वही बल्लेबाजी में उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 119 रन बनाये

7 डेविड वीजे

david wiese

क्वालीफाइंग राउंड के जरिये सुपर-12 राउंड की टीम में शामिल होने के बाद नामीबिया ने सुपर-12 राउंड में भी अच्छ खेल दिखाया. टीम के इस शानदार प्रदर्शन में पहले साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने वाले डेविड वीजे (David Wiese) का एक अहम् योगदान रहा है. दायें हाथ के इस बल्लेबाई आलराउंडर ने 8 मुकाबलों में कुल 227 रन बनाए और सबसे जयादा रन बनाने के मामले म छठे स्थान पर रहे. तो वही गेंदबाजी में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किये. वीजे इससे पहले साल 2016 के टी20 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके थे.

स्पिनर

8 एडम जम्पा

T20 World cup 2021

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अलावा टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जपा (Adam Zampa) का एक महवपूर्ण योगदान रहा है. छोटे कद के इस खिलाड़ी ने इस पुरे टूर्नामेंट में 7 मैचो में कुल 13 विकेट निकालने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर बीच के ओवरों में एक छोर से दबाव बनाने और लगातार विकेट लेने में कामयाब रहा है। ज़म्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में चार ओवर का एक और शानदार स्पैल फेंका। उन्होंने अपने चार ओवरों में 26 रन दिए और मार्टिन गप्टिल का महत्वपूर्ण विकेट लिया

तेज गेंदबाज

9 जोश हेज़लवुड

david wiese

ऑस्ट्रेलिया की पहली टी20 ट्राफी की जीत में वार्नर और जम्पा के शानदार प्रदर्शन के आगे हेज़लवुड (Josh Hezalwood) के योगदानो को भुलाया नहीं जा सकता. दायें हाथ के इस गेंदबाज ने पुरे टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में कुल 11 विकेट हासिल किये और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39/4 विकेट रहा. सेमीफाइनल मुकाबलें में पाकिस्तान के खिलाफ जोश थोड़े महंगे साबित हुए थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबलें में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये.

10 ट्रेंट बोल्ट

trent boult

पिछले कुछ सालों में किसी एक टीम का प्रदर्शन सबसे ऊपर आया है तो वो है न्यूजीलैंड. न्यूजीलैंड ने पिछले 3 सालों में 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनायीं. न्यूजीलैंड की इस प्रदर्शन में टीम के सबसे धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का सबसे अहम् योगदान रहा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज में T20 World cup 2021 में कुल 7 मुकाबलों में कुल 13 विकेट झटके. विकेट लेने के मामले में वो हसरंगा के बाद जम्पा के साथ संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर रहे. फाइनल मुकाबलें में भी न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ही केवल 2 विकेट चटकाने में सफल हो पाए.

11 एनरिच नोर्त्जे

david wiese

दक्षिण अफ्रीका के लिए, एनरिक नॉर्टजे (Ainrich Nortje) आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 में स्टैंडआउट गेंदबाज थे। उन्होंने गेंद से जिस तरह का प्रभाव छोड़ा उस हिसाब से वो इस टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लगातार 140 की रफ़्तार से शानदार एरिया में गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में गेंदबाजी की और फिर भी 6 रन प्रति ओवर से कम पर रन दिए। 5 मैचों में, वह 11.56 की औसत से 9 विकेट लेने में सफल रहे।

Tagged:

Josh Buttler babar azam Adam Zampa ICC T20 World Cup 2021 Wanindu Hasranga Trent Boult david warner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.