T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। मगर अभी क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है और जल्द ही टॉप-12 टीमें आपस में भिड़ेंगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेले जाने वाले मैच के साथ करेगी। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों ने मस्तीभरा वक्त बिताया। इसकी तस्वीर शोएब अख्तर ने शेयर की।
शोएब अख्तर ने शेयर की तस्वीर
Chilling with the best of the best.
The great Zaheer Abbas, Sunil Gavaskar & Kapil Dev.
All set for the cricket ka maha muqabla. #Pakistan #India #WorldCup pic.twitter.com/wmXj6XESMw— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 16, 2021
पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साथ में बैठकर मौज-मस्ती करते नजर आए। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीटर पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें ये सभी दिग्गज नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह गावस्कर के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे फोटो में कपिल देव के कंधे पर हाथ हुए रखे हुए हैं। इन फोटो को पोस्ट करते हुए अख्तर ने लिखा,
“सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए। महान जहीर अब्बास, सुनील गावस्कर और कपिल देव। महामुकाबले के लिए तैयार।”
कोहली ने पाकिस्तान के मैच को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से जब इस मामले में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनके लिए यह मैच बाकी के मैचों की तरह है। उन्होंने शनिवार को आईसीसी द्वारा आयोजित कराए गए कप्तानों के सम्मेलन में कहा था,
“मैंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को हमेशा एक आम मैच की तरह लिया है। मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप बनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि हम इस मैच से अतिरिक्त कुछ निकाल सकते हैं। फैंस के नजरिए से बाहर का माहौल काफी अलग है। हम खिलाड़ी जितना पेशेवर रहने की कोशिश करते हैं उतना रहते हैं।”
24 अक्टूबर को भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान
अब T20 World Cup 2021 शुरु हो चुका है। 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। मैगा इवेंट का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक ही ग्रुप में थी और भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। भारत को 'ग्रुप B' में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं 'ग्रुप A' में फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीम हैं।