T20 World Cup 2021: शेन वॉर्न ने की टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी

author-image
Sonam Gupta
New Update
shane warne, t20 world cup 2021

T20 World Cup 2021 बहुत ही रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुका है। कुछ टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा पेश कर दिया है, तो वहीं अभी कुछ टीमें संघर्ष कर रही हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन टीमों के नामों की भविष्यवाणी की है, जो उनके मुताबिक T20 World Cup 2021 में सेमीफाइनल व फाइनल में जगह बना सकती हैं।

4 टीमों को वॉर्न ने सेमीफाइनल में पहुंचाया

T20 World Cup 2021 में सभी टीमें फिलहाल अपने-अपने ग्रुप की टीमों के साथ मुकाबले खेल रही हैं और टीमों का लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का होगा। इस बीच शेन वॉर्न ने सेमीफाइनल व फाइनल के लिए टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है। ट्विटर पर किए गए वॉर्न के पोस्ट के अनुसार, इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 में टॉप पर रहेगी।

इसके अलावा इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले चरण में पहुंचेगी। ग्रुप 2 से पाकिस्तान को वॉर्न ने टॉप पर रखा है। इसके अलावा दिग्गज को लगता है कि इस ग्रुप से पाकिस्तान के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम भी सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

फाइनल के लिए चुनी ये टीमें

T20 World Cup 2021, team india vs pakistan

शेन वॉर्न ने ना केवल T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल के लिए टीमों के नामों की भविष्यवाणी की बल्कि उन्होंने फाइनल के लिए भी टीमें चुनी हैं। उनका मानना है कि टूर्नामेंट का फाइनल या तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के बीच। सुपर 12 शुरू होने से पहले वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत और इंग्लैंड टी-20 का चैंपियन बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।

बताते चलें, इंग्लैंड की टीम ग्रुप-1 में 6 अंकों के साथ टॉप पर है और ग्रुप-2 में पाकिस्तान 6 अंकों के साथ टॉप पर है और दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और भारत ने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है और उसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

team india india vs pakistan Shane Warne T20 World Cup 2021