ICC T20 World cup 2021: अगर आज हो गये ये 2 काम तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने से नहीं रोक सकता है न्यूजीलैंड

author-image
Amit Choudhary
New Update
Team India-Scotland- Semi Final-T20 WC 2021

ICC T20 World cup 2021 पहले 2 मैचो में मिली हार के बाद अपने तीसरे मुकाबलें में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान(Afgaanistan) के खिलाफ 66 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की. इ जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को भी ज़िंदा रखा है. लेकिन भारतीय टीम को ये संभव करने के लिए कई सारे असंभव को संभव करना होगा. ग्रुप-2 से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चूका है.

दुसरे जगह के लिए भारत (India), अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (NewZeeland) के बीच कड़ी टक्कर जारी है. इसमें सबसे खराब स्थिति में अभी भारतीय टीम ही है. T20 World cup 2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के बाकी बचे हुए मुकाबलों के रिजल्ट अगर भारतीय टीम के हिसाब से हो जाए तो वो सेमीफाइनल में आराम से अपनी जगह बना सकती है. आइये समझते है पूरा गणित की भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए किस तरह के जोड़ घटाव करने होंगे.

जीतने होंगे अपने बचे हुए दोनों लीग मैच

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए सबसे पहले तो अपने बचे हुए दोनों लीग मुकाबलें जीतने ही होंगे. टीम को अपने अगले दोनों मुकाबले 5 अक्टूबर को स्कॉटलैंड (Scotland) और 8 नवम्बर को नामीबिया (Namibia) के खिलाफ है. भारतीय टीम को इन मुकाबलों में सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि एक बड़ी जीत चाहिए. क्योकि अपने पहले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट की बड़ी हार के बाद टीम के नेट रन-रेट में काफी गिरावट आ गया था.

हालाँकि अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 66 रनों की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के रन-रेट में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला है. लेकिन सफ़र अभी काफी लम्बा है. भारतीय टीम को अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में भी इसी तरह की बड़ी जीत की जरुरत है.

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबलों पर रहना होगा निर्भर

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए न्यूजीलैंड को अपने बचे हुए 2 मुकाबलों में कम से कम 1 मुकाबला हारना होगा. न्यूजीलैंड अभी 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक है और अगर वो दोनों मुकाबलें जीत जाती है. तो उनके नाम कुल 8 अंक हो जायेंगे. जहाँ तक पहुंचना भारतीय टीम के लिए असंभव है.

न्यूजीलैंड अभी नामीबिया क खिलाफ अपना चौथा मुकाबला खेल रही है. अगर इस मैच में नामीबिया की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारतीय टीम की राह थोड़ी आसन हो जायेगी और अगर भारतीय टीम अपने बाकी बचे हुए मुकाबलों में जीत के साथ अपने नेट रन-रेट को ऊपर ले जाने में सफल होती है तो भारत को सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता.

ICC T20 World cup 2021 Points Table

SUPER 12 : GROUP 2

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 Pakistan 4 4 0 0 0 +1.065 8
2 Afghanistan 4 2 2 0 0 +1.481 4
3 New Zealand 3 2 1 0 0 +0.816 4
4 India 3 1 2 0 0 +0.073 2
5 Namibia 3 1 2 0 0 -1.600 2
6 Scotland 3 0 3 0 0 -2.645 0
India pakistan ICC T20 World Cup 2021 Scotland