ICC T20 World cup 2021: इन 2 टीमों ने की सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की, इस टीम को लगा बड़ा झटका

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20 World cup 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) के क्वालीफ़ायर राउंड के पांचवे दिन आज ग्रुप B के आखिरी 2 मुकाबलें खेले गए. दिन में हुए पहले मुकाबलें में बांग्लादेश (Bangladesh) ने पापुआ न्यू गिनिया (PNG) को एकतरफा मुकाबलें में 84 रनों से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ बांग्लादेश(Bangladesh) ने सुपर-12 राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. तो वही दूसरे मुकाबलें में स्कॉटलैंड (scotland) ने ओमान(OMAN) को 8 विकेट से हराते हुए इस राउंड में अजेय रहते हुए सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया.

बांग्लादेश ने हासिल की एकतरफा जीत

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के सुपर-12 राउंड में अपनी जगह बनाने के लिए बंग्लादेश को यह मैच जीतना जरुरी था. इस अहम् मुकाबलें में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही गवां दिया. इस करो या मरो के मुकाबलें में बांग्लादेश के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन(Shakib al Hasan) और कप्तान महमुदुल्लाह(Mahnudullah) ने जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर 181 रनों के बड़े टोटल तक पंहुचा दिया. शाकिब ने 46 तो वही महमुदुल्लाह ने 50 रनों की पारी खेली.

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनिया कि शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही. टीम ने अपने पहले 7 विकेट केवल 29 रनों पर ही गवां बैठी. पापुआ न्यू गिनिया के तरफ से विकेटकीपर किप्लिन डोरिगा(Kilpin Doriga) के अलावा कोई भी पिच पर टिक नहीं पाया और पुरी टीम 97 रनों पर आलआउट हो गयी. डोरिगा ने 46 रन बनाए.

T20 World cup 2021 में स्कॉटलैंड ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

Scotland vs Oman-T20 World Cup 2021

T20 World cup 2021 में शाम को हुए क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप B के आखिरी मुकाबलें में स्कॉटलैंड (Scotland) ने ओमान(OMAN) को 8 विकेट से हरा दिया. ओमान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने अपने पहले 2 विकेट केवल 13 रनों के स्कोर पर ही गवा दिए. उसके बाद अकीब इल्लियास (Aqib Illiyas) ने 37 और कप्तान जीशान मक़सूद (Zeeshan Maqsood) ने 34 रन बनाकर team को सम्भाला.

लेकिन स्कॉटलैंड के गेंदबाजो ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी करते हुए ओमान के आखिरी 6 विकेट 29 रनों के अंदर ही झटक लिए और ओमान को 122 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. जवाब में स्कॉटलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े और मैच को आसानी से 3 ओवर पहले ही 8 विकेट से जीत लिया.

स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने बनाई सुपर-12 राउंड में अपनी जगह

 T20 World cup 2021

टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 World cup 2021) के क्वालीफाइंग राउंड के आज ग्रुप B के आखिरी दोनों मुकाबलें होने के बाद स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. दिन में हुए पहले मुकाबलें में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनिया को 84 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. दूसरे मुकाबलें में स्कॉटलैंड ने ओमान को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. स्कॉटलैंड ने क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबलें में अजय रहते हुए अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया.

T20 World Cup 2021 Points Table: क्वालीफ़ायर राउंड की अंक तालिका 

Round 1 – Group B
Teams M W L T NR PTS NRR
SCO
Scotland
3 3 0 0 0 6 +0.775
BAN
Bangladesh
3 2 1 0 0 4 +1.733
OMN
Oman 3 1 2 0 0 2  -0.025
PNG
Papua New Guinea
3 0 3 0 0 0 -2.665
Round 1 – Group A
Teams M W L T NR PTS NRR
SL
Sri Lanka
2 2 0 0 0 4 +3.165
IRE
Ireland
2 1 1 0 0 2 -1.010
NAM
Namibia
2 1 1 0 0 2 -1.163
NED
Netherlands 2 0 2 0 0 0 -1.240
BANGLADESH ICC T20 World Cup 2021 oman PNG Scotland