ICC T20 World cup 2021: श्रीलंका ने Points Table के टॉप पर रहते हुए किया सुपर-12 राउंड में एंट्री, नीदरलैंड की हुई शर्मनाक विदाई

author-image
Amit Choudhary
New Update
T20 World cup 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के क्वालीफाइंग राउंड का दौर खत्म हो गया. आज क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप A के आखिरी 2 मुकाबलें खेले गए. पहले मुकाबलें में नामीबिया (NAM) ने मजबूत आयरलैंड (IRE) को 8 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. तो वही दूसरे और आखिरी मुकाबलें में श्रीलंका (SL) ने नीदरलैंड (NED) को केवल 44 रनों पर आल आउट करके 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने अपने ग्रुप के अंक तालिका (Points Table) में टॉप पर रहते हुए सुपर-12 राउंड के लिये क्वालीफाई किया.

नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप A में आज जब आयरलैंड(IRE) और नामीबिया (NAM) का आमना सामना हुआ तो दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला था. इस अहम् मुकाबलें में आयरलैंड के कप्तान ऐंडी बैलबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पॉल स्टर्लिंग (Paul Strling) और केविन ओ ब्रायन (Kevin o Brien) ने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार 62 रनो की साझेदारी की. लेकिन आयरलैंड के बाकी बल्लेबाज इस शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और अंत में आयरलैंड 20 ओवर में केवल 125 रन ही बना पायी.

126 रन के लक्ष्य के जवाब में नामीबिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से कप्तान एरार्ड इरास्मस(Erard Erasmus) और डेविड वाइज (David Wiese) ने उठाया और शानदार पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी. इरास्मस ने 53 रन बनाए, तो वही डेविड वाइज ने केवल 14 गेंद पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

T20 World cup 2021 से नीदरलैंड की हुई शर्मनाक विदाई

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप A के आखिरी मुकाबलें में श्रीलंका (SL) और नीदरलैंड (NED) का सामना हुआ. टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी नीदरलैंड अपने आखिरी मुकाबलें में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अन जीत के साथ करना चाहती थी. लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजो ने नीदरलैंड के इस उम्मीदों पर पारी फेर दिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. और केवल 44 रन बनाकर आल आउट हो गई.

नीदरलैंड के तरफ से कॉलिन ऐकरमैन ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranga) और लहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किये. 45 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सांतवे ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

श्रीलंका ने अंक तालिका के टॉप पर रहते हुए किया सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई

T20 World Cup 2021

टी-20 वर्ल्डकप 2021(T20 World cup 2021)  के क्वालीफाइंग राउंड का दौर खत्म हो गया. आज क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप A के आखिरी 2 मुकाबलें के पहले मुकाबलें में नामीबिया ने मजबूत आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर-12 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. तो वही दूसरे और आखिरी मुकाबलें में श्रीलंका ने नीदरलैंड को केवल 44 रनों पर आल आउट करके 8 विकेट से मैच जीत लिया.

T20 World cup 2021 में यह श्रीलंका की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ श्रीलंका ने अपने ग्रुप के अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर-12 राउंड के लिये क्वालीफाई किया. तो वही नीदरलैंड टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पायी.

T20 World Cup 2021 Points Table: क्वालीफ़ायर राउंड की अंक तालिका 

Round 1 – Group A
Teams M W L T NR PTS NRR
SL
Sri Lanka
3 3 0 0 0 6 +3.754
NAM
Namibia
3 1 2 0 0 2 -0.523
IRE
Ireland 3 2 1 0 0 4 -0.853
NED
Netherlands 3 0 3 0 0 0 -2.460

Round 1 – Group B

Teams M W L T NR PTS NRR
SCO
Scotland
3 3 0 0 0 6 +0.775
BAN
Bangladesh
3 2 1 0 0 4 +1.733
OMN
Oman 3 1 2 0 0 2  -0.025
PNG
Papua New Guinea
3 0 3 0 0 0 -2.665
ICC T20 World Cup 2021 Wanindu Hasranga Lahiru Kumara