OMAN vs PNG: ओमान के सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई अपनी टीम को 10 विकेट से जीत, पपुआ न्यू गिनी को मिली करारी हार
Published - 13 Mar 2024, 07:15 AM

Table of Contents
17 अक्टूबर यानि आज से हो चुकी है T20 World Cup 2021 की शुरुआत। Oman की मेजबानी में पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। इस मैच में ओमान ने 10 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की है। मैच की शुरुआत Oman के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए पपुआ न्यू गिनी ने 9 विकेट के नुकसान पर 130 लक्ष्यों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसे ओमान के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया और बड़ी जीत अपने नाम की।
टॉस जीतकर ओमान ने चुनी फील्डिंग
पपुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच T20 World Cup 2021 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान Oman ने फील्डिंग का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार रही:-
पापुआ न्यू गिनी (प्लेइंग इलेवन): टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेस बाउ, साइमन अताई, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नोसैना पोकाना, डेमियन रावू, कबुआ मोरिया।
ओमान (प्लेइंग इलेवन): जतिंदर सिंह, खावर अली, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), नसीम खुशी (विकेटकीपर), कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।
पपुआ न्यू गिनी ने दिया 130 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Oman की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। क्योंकि ओमान के गेंदबाजों ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को शून्य पर ही चलता कर दिया। दो ओवर में टीम दो बार विकेट गंवा बैठी। इसके बाद असद वाला ने एक छोर संभालकर सखा। असद और चार्लेज के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई।
तभी चार्लेस अमिनी 37 (26) के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद इसके बाद सेसे बाउ 13 (13) पर आउट हो गए। नॉर्मन वानुआ 1 (2), सिमॉन अटई 3 (5) पर आउट हो गए। इसके बाद क्लिप्लिन दोरिगा बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। दामिन राऊ 1 (4) पर आउट हो गए। वाला 56 (43) पर आउट हो गए हैं।
आखिर में नॉट आउट काबुआ मोरिया 6* (7) और पोकाना 5* (10) पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह पपुआ न्यू गिनी की टीम T20 World Cup 2021 के पहले मैच में 9 विकेट गंवाकर 130 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
ओमान ने 10 विकेट से जीता मैच
पपुआ न्यू गिनी के दिए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान Oman की टीम ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। ओमान की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। अकील इलियस 50 (43) और जतिंदर सिंह 73 (42) नाबाद अपनी टीम को जिताकर लौटे। इस जीत के साथ ही Oman की टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर है। इस शानदार जीत से यकीनन टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा और वह टॉप-12 में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे।
Tagged:
ICC T20 World Cup 2021 icc oman