SL vs IND: टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खेली जा रही T20 सीरीज, ईशान या सूर्यकुमार नंबर-3 के लिए कौन अहम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 World Cup 2021-SL

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से शानदार जीत हासिल की थी. अब 25 जुलाई से दोनों टीमों (India vs Sri lanka) के बीच तीन मुकाबले की टी20 सीरीज शुरू हो गयी. ये सीरीज अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से पहले होने वाली भारत की आखिरी श्रृंखला है. यही वजह है कि, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अलग-अलग माइंडसेट के साथ चीजों को प्लान कर रहे हैं.

नंबर-3 की रेस में ये दो खिलाड़ी हैं प्रमुख दावेदार, सलामी जोड़ी पर भी टिकी होंगी नजरें

t20 world cup

ODI सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मौका दिया गया था. पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, दूसरे वनडे में 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि तीसरे वनडे में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं दिया गया. बात करें टी20 की तो  पहले मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का उतरना तय माना जा रहा है. नंबर-3 पर ईशान किशन को ही मौका दिया जाएगा. या फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी आजमाया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. क्योंकि अभी तक इस स्थान पर कप्तान विराट कोहली का दबदबा रहा है. लेकिन, बीते कुछ महीने पहले उन्होंने इस तरह का बयान जारी किया था कि, वो इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में तीसरे स्थान के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रेस में बने हुए है. याद की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नंबर-3 पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

हार्दिक पंड्या और शॉ को दिखाना होगा आक्रामक अंदाज

publive-image

बात करें ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तो उन्होंने भारतीय टीम की ओर से तीन वनडे में से दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, इस मौके को बड़ी पारी के लिए नहीं भुना सके हैं. यहां तक कि उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. इसलिए टी20 सीरीज मिलने वाले मौके का इस्तेमाल वो सही तरीके से करना चाहेंगे. इसके साथ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का लगातार आउट ऑफ फॉर्म जारी है.

तीनों ODI में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से ही उन्होंने अभी लोगों को सिर्फ निराश किया है. ऐसे में टी20 मुकाबले में उन पर हर किसी की निगाह गड़ी होगी. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से वो टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं. लेकिन, चोट से वापसी के बाद वो अपने मकसद से भटके हुए नजर आ रहे हैं.

कप्तान धवन के पास टी20 सीरीज होगी आखिरी मौका

publive-image

कप्तानी के तौर पर श्रीलंका पहुंचे शिखर धवन ने ODI सीरीज की शुरूआत अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से किया था. लेकिन, आखिर के 2 वनडे में वो अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम में जगह बनाने के लिए अब 20 ओवर के इस मुकाबले में वो खुद भुनाने की कोशिश करेंगे और किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ हुई आखिरी 5 मैचों की टी20 सीरीज में से उन्हें केवल 1 मैच में मौका दिया गया था. अभी सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रबल दावेदार केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं. इसलिए अपनी जगह पक्की करने के लिए धवन को विस्फोटक अंदाज में खेलना होगा.

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम ईशान किशन सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2021 श्रीलंका बनाम भारत टी20 सीरीज 2021