T20 World Cup: भारत के इन 7 खिलाड़ियों को पहली बार मेगा इवेंट में मिली जगह, रिकॉर्ड देख विराेधी टीमें हो जाएंगी परेशान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T20 World Cup-7 players

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अनाउंसमेंट हो गई है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो पहली बार इस मेगा इवेंट में लेंगे. इस लिस्ट में किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल है, बताते हैं इस रिपोर्ट के जरिए. पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब विराट कोहली इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. तो वहीं एमएस धोनी को मेंटॉर की जिम्मेदारी दी गई.

अनाउंस की गई टीम में केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी शामिल हैं. ये खिलाड़ी पहली बार भले ही टूर्नामेंट में उतर रहे हैं. लेकिन, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. यानी की बड़ी से बड़ी टीमों के लिए भी ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

इस टूर्नामेंट की शुरूआत 17 अक्टूबर से होगी और 14 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस साल भी टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान टीम को रखा गया है. ये दोनों टीमें 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी. ऐसे में इस रिपोर्ट के रिपोर्ट के जरिए बताते हैं 7 भारतीय खिलाड़ियों की खूबी, जो पहली बार इस इवेंट का हिस्सा होंगे.

केएल राहुल

T20 World Cup

केएल राहुल (KL Rahul) को यूं तो चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर T20 World Cup टीम में शामिल किया है. लेकिन, वो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 49 मैचों खेले हैं और 40 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. इस पारी में 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है.  उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 142 का है. जो टी20 के लिहाज से काफी जबरदस्त है. हालांकि उनके ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड को पर नजर दौड़ाएं तो 159 मैच में 43 की औसत से वो 5173 रन बना चुके हैं. जिसमें 4 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है.

सूर्यकुमार यादव

publive-image

मिडिल ऑर्डर में बात करें बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) की तो वो भले उन्होंने अभी तक 4 ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. लेकिन, उनका टी20 रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. 30 साल के सूर्यकुमार 4 मैचो में 46 की औसत से 139 रन बना चुके हैं. इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 170 का है. आईपीएल में सूर्या मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो 181 मैचों में उन्होंने 32 की औसत से 3879 रन बनाए हैं. जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है.

ऋषभ पंत

publive-image

T20 World Cup में शामिल किए गए 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बड़े से बड़े दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. अब तक भारत की ओर से उन्होंने 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 21 की औसत से उन्होंने 512 रन बनाए है. इसमें 2 शतक भी शामिल है. लेकिन, उनके ओवरऑल टी20 करियर पर एक नजर देखें तो 124 मैच में उन्होंने 33 की औसत से 3333 रन बनाए हैं.  इसमें 2 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 148 का रहा है.

राहुल चाहर

publive-image

22 साल के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने भी अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अभी तक भारत की ओर से कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें 20 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. उनका गेंजदबाजी इकोनॉमी रेट 7.50 के ऊपर है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो 66 मैच में 82 विकेट अपने नाम किए हैं. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट भी झटक चुके हैं. 14 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे उच्च प्रदर्शन रहा है.

ईशान किशन

publive-image

23 साल के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन (IShan Kishan) की बात करें तो उनका भी टी20 इंटरनेशनल में शानदार डेब्यू रहा था. अभी तक भारतीय टीम की ओर से उन्हें सिर्फ 3 टी20 मैचों में खेलेने का मौका मिला है. जिसमें 40 की औसत से उन्होंने 80 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनरा बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 145 का रहा है. वहीं ओवरऑल टी20 में उनके रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं और 28 की औसत से 2525 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. ईशान को चयनकर्ताओं ने T20 World Cup ने टीम में शामिल किया है.

अक्षर पटेल

publive-image

इसके अलावा T20 World Cup की टीम का हिस्सा बनाए गए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की बात करें तो उन्होंने कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 9 विकेट हासिल हुए हैं. उनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 7 से कम का है. वहीं ओवरऑल 156 टी20 में उन्होंने 133 विकेट लिए हैं. उनका सर्वाोच्च प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है.

वरुण चक्रवर्ती

ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) की बात करें तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 2 विकेट उनके नाम रहा है. उनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 6 से भी कम का रहा है. 30 साल के इस गेंदबाज ने ओवरऑल 24 टी20 मैच खेले हैं और 27 विकेट झटके हैं.

केएल राहुल ऋषभ पंत अक्षर पटेल ईशान किशन सूर्यकुमार यादव वरुण चक्रवर्ती राहुल चाहर टी20 वर्ल्ड कप