आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) और न्यूजीलैंड (New zealand) के बीच खेला गया था. इन दोनों ही टीमों के पास पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने का मौका था. लेकिन, इस खिताब को जीतने में ऑस्ट्रेलिया कामयाब रही और आईसीसी को एक नया चैंपियन मिला. इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. वहीं कुछ उम्मीद के मुताबिक खरे नहीं उतर सके. हमने एक ऐसी ही प्लेइंग इलेवन को तैयार किया है जिसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
इस प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की सबसे खराब प्लेइंग इलेवन के बारे में जानने के लिए आपको ये पूरी रिपोर्ट पढ़नी होगी.
क्विंटन डी कॉक
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बात करते हैं क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर कुल 4 मैच खेले थे. जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत बेहद खराब रहा था. 17.35 की औसत से उन्होंने सिर्फ 69 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 107.81 का था. डी कॉक का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन रहा था. कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन बेहद खराब था.
एरोन फिंच
इस लिस्ट में दूसरा नाम ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच का आता है. जिन्होंने इस मेगा इवेंट में कुल 7 मैच खेले थे. 7 मुकाबले में उन्होंने महज 19.38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 135 रन बनाए थे. 7 मुकाबले में फिंच का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 116.37 का था. 2 मैच में फिंच डक आउट हुए थे. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो बिना खाता खोले ही अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए थे.
क्रिस गेल
इस लिस्ट में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कुल 5 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 9.00 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 45 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट सिर्फ 91.83 का था. वहीं इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 रन थे. इस पूरे मेगा इवेंट में उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया.
किरोन पोलार्ड
चौथे नंबर पर बात करते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की. जिनका प्रदर्शन इस मेगा इवेंट में बेहद खराब रहा था. उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे और 22.50 की बेहद शर्मनाक औसत से सिर्फ 90 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 107.14 का था. इस इवेंट में पोलार्ड का बल्लेबा पूरी तरह से शांत रहा था.
जॉनी बेयरस्टो
मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का भी नाम आता है. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कुल 6 मैच खेले थे. 6 मैच में उन्होंने 11.75 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 47 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 111.90 का था. उनके बल्ले से निकला उच्च स्कोर नाबाद 16 रन था. जिस तरह के प्रदर्शन की उनसे उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतर सके.
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का भी नाम इस लिस्ट में आता है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले थे. 5 मुकाबले में की 4 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 विकेट लिए थे. वहीं 9.22 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने खर्च किए थे. उन्होंने 6.25 की औसत से सिर्फ 25 रन बनाए थे. जिस तरह की उम्मीद फैंस और मैनेजमेंट को रसेल से थी उन्होंने उसके मुताबिक कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
ड्वेन ब्रावो
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo ) का भी नाम शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में यूएई में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन, इस टूर्नामेंट में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 5 मैच खेले थे और 6.25 की औसत से सिर्फ 26 रन बनाया था. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 92.85 का था. वहीं 8.56 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 इनिंग में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए थे.
वरूण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से कुल 3 मैच खेले थे. पाकिस्तान के खिलाफ चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए थे. वहीं बाकी 2 मैच में उन्होंने ज्यादा रन तो नहीं दिए थे. लेकिन, उनके हाथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में एक भी सफलता नहीं लगी था. इस पूरे मेगा इवेंट में विकेट के लिए सिर्फ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.
मुस्तफिजुर रहमान
इस लिस्ट में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का भी नाम शामिल है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 खेले थे. इस इवेंट में वो काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 10.43 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 2 विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
लाहिरू कुमारा
इस लिस्ट में श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) का भी नाम आता है. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में कुल 5 मैच खेले थे. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, बाकी मैच में वो कुछ खास अच्छा कमाल नहीं कर सके थे. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके थे. लेकिन, सुपर 12 राउंड में उन्होंने 5 मैच में 10.84 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट लिए थे.
करीम जन्नत
इस लिस्ट में आखिरी और 11वें नंबर पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जन्नत (karim jannat) का नाम आता है. जिन्होंने इस टू्नामेंट में कुल 5 मैच खेले थे. इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले बाहर हो गई थी. करीम जन्नत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे. 5 मैच की 4 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था. इस इवेंट में वो काफी खर्चीले साबित हुए थे. उनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 9.00 का था.