टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने 5 गेंदबाज, महिला क्रिकेटरों का है दबदबा

author-image
पाकस
New Update
t20 cricket

क्रिकेट में T20 प्रारूप को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आखिर हो भी क्यों ना, आखिर सिर्फ तीन ही घंटे में मैच का नतीजा भी आ जाता है और लगातार बड़े-बड़े शॉट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करते हैं।

 यहां तक कि बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले इस प्रारूप में सभी गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कुछ गेंदबाज तो ऐसे भी होते हैं जो बल्लेबाजों की नाक में दम कर देते हैं और विकेट पर विकेट भी चटकाते रहते हैं। आज हम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करेंगे, इनमें महिला और पुरुष दोनों ही खिलाड़ी शामिल हैं।

इन पांच गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा T20 विकेट

5. शाकिब अल हसन (shakib al hasan)

shakib al hasan t20

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने देश के लिए कुल 87 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6.74 की इकॉनमी के साथ कुल 106 विकेट लिए हैं। पुरुष क्रिकेट में वो दूसरे और कुल टी20 के मामले में वो पांचवें नंबर पर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं शाकिब ने अपने अभी तक के करियर में 1755 रन भी बनाए हैं। जिनमें उनके बल्ले से 9 अर्धशतक भी अभी तक निकले हैं।

4. लसिथ मलिंगा (lasith malinga)

lasith malinga t20

विश्व क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाज के विकेट लेने का मदद रखने वाले पूर्व श्रीलंकन गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पुरुष T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 107 विकेट लिए हैं। साथ ही इन विकेटों के साथ वो महिला और पुरुष दोनों मिलाकर कुल चौथे नंबर पर विद्यमान हैं। मलिंगा ने अपने करियर में कुल 84 मैच खेले हैं और 7.42 की इकॉनमी के साथ विकेट लिए हैं। साथ ही इन मैचों में उन्होंने 136 रन भी बनाए हैं।

3. शबनिम इस्माइल (shabnim ismail)

शबनिम इस्माइल t20

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने अपने करियर में अभी तक कुल 98 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 5.78 की जबर्दस्त इकॉनमी के साथ 110 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का कारनामा किया है।

 साथ ही आपको बता दें कि इस्माइल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की इस तेज गेंदबाज ने दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और T20 में 12 रन देकर पांच विकेट उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन है।

2. एलिस पेरी (ellyse perry)

एलिस पेरी t20

ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने T20 क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 115 विकेट लेने का कारनामा किया है। आपको बता दें कि इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने कुल 123 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 117 पारियों में गेंदबाजी की है।

 जिनमें उनके नाम 5.86 की इकॉनमी के साथ विकेट दर्ज हैं। साथ ही पारी में उन्होंने कुल 4 बार चार विकेट लिए हैं। यह भी जान लीजिए कि इस खिलाड़ी ने बल्ले से 74 पारियों में प्रदर्शन करते हुए चार अर्धशतकों के साथ 1243 रन भी बनाए हैं।

1. अनीसा मोहम्मद (Anisha Mohammed)

अनीसा मोहम्मद t20

पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट को मिलाकर वेस्टइंडीज की प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 125 विकेट लिए हैं। अनीसा ने इन विकेटों के लिए कुल 117 T20 मैच खेले और 113 पारियों में गेंदबाजी की है। उनकी स्पिन गेंदों के आगे दुनिया की सभी बल्लेबाज पानी मांगती हैं।

 अनीसा ने अभी तक 5.57 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है और 3 बार पारी में 5 विकेट व 4 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। साथ ही आपको बता दें कि इन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन भी बनाए हैं। बता दें कि आअज उनका 33 वां जन्मदिन है।

लसिथ मलिंगा शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट