टी20 विश्व कप 2021 से पहले ये 3 टीमें बदल सकती हैं अपने कप्तान, एक चौकाने वाले टीम का नाम शामिल

Published - 01 Jul 2021, 06:19 PM

लंबे वक्त से जिस टूर्नामेंट का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं, उसके वेन्यू व तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं T20 विश्व कप की। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टूर्नामेंट यूएई व ओमान में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट को लेकर सभी उत्साहित हैं।

हालांकि पहले क्वालिफायर राउंड के मैच होंगे और फिर टॉप-12 टीमें खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगी। सभी टीमों ने मेगा इवेंट की तैयारी शुरु कर दी है। टीमें ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलकर खुद को तैयार करना चाहेंगी।

लेकिन ऐसा कहना गलत नहीं होगा की कुछ टीमें हैं, जो आईसीसी इवेंट के शुरु होने से पहले अपनी टीम का कप्तान बदल सकती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जो T20 विश्व कप से पहले बदल सकती हैं अपने कप्तान।

T20 विश्व कप से पहले 3 टीमें बदल सकती हैं कप्तान

1- पाकिस्तान क्रिकेट टीम

T20

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम हैं। जब पाकिस्तान ने 2019 विश्व कप गंवाया था, तभी बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाते हुए बाबर आजम को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। अब तक युवा कप्तान ने T20 फॉर्मेट में 21 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 13 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाए हैं और उनका विनिंग प्रतिशत 68.42 का है।

आजम T20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्ले से वह मैच को पलटने का दम रखते हैं। मगर अब पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3-3 मैचों की वनडे व टी20आई सीरीज खेलनी है। जिसमें यदि पाकिस्तान जीत नहीं दर्ज कर पाता है, तो बाबर की कप्तानी पर तलवार लटक सकती है।

पाकिस्तान उन टीमों में से है, जो दो सीरीज गंवाने के बाद अपने कप्तान बदलने से नहीं कतराती है। अब ऐसे में यदि बाबर को कप्तानी से हटाया जाता है, तो हाल ही में पीएसएल में मुल्तान-सुल्तान को जिताने वाले कप्तान मोहम्मद रिज़वान को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

2- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

T20

T20 विश्व कप से जो टीमें अपने कप्तान बदल सकती हैं, उसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है। मौजूदा समय में अफगाविस्तान के सीमित ओवर टीम के कप्तान अज़गर अफगान जजई हैं। मगर ये टीम बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तान में बदलाव कर सकती है और एक बार फिर राशिद खान को कप्तान बनाया जा सकता है।

आपको याद हो, तो 2019 विश्व कप के पहले ही बोर्ड ने अज़गर अफगान को हटाकर गुलबदीन नैब को टीम की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि नैब के नेतृत्व में टीम ने कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, मगर वह बड़ी टीमों के साथ मुकाबलों में बिखर गई। अब ऐसा एक बार फिर हो सकता है।

दरअसल, अभी टीम के कप्तान अज़गर हैं, मगर बोर्ड राशिद खान को टीम की कमान सौंप सकता है, क्योंकि T20 क्रिकेट में राशिद ने बहुत कम वक्त में अपने नाम का लोहा मनवाया है।

3- श्रीलंका क्रिकेट टीम

T20

इस लिस्ट में अंतिम नाम श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और उनके कप्तान कुसल परेरा का आता है। कुसल परेरा को हाल में ही श्रीलंका का टी20 कप्तान बनाया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली बार इसकी जिम्मेदारी भी संभाली, लेकिन पूरी तरह से विफल रहे।

तीनों मैचों में श्रीलंका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अब भारत के खिलाफ सीरीज में भी धवन एंड कंपनी को ही जीत का फेवरेट माना जा रहा है। अगर वाकई में श्रीलंका भारत के खिलाफ भी सीरीज हार जाती है तो कुसल की कप्तानी खतरे में पड़ सकती है।

वैसे अगर वाकई में परेरा की कप्तानी पर गाज गिरी तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। मैथ्यूज ने राष्ट्रीय टीम के लिए पहले भी 16 मैचों में कप्तानी की है।

Tagged:

टीम इंडिया बाबर आजम श्रीलंका क्रिकेट टीम राशिद खान