टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल घोषित, सामने आई भारत की 15 सदस्यीय टीम, सूर्या(कप्तान), गिल, हार्दिक, रिंकू....

Published - 22 Nov 2025, 01:00 PM

T20 WC 2026

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) का आयोजन होना है, और इसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। फरवरी 2026 में विश्व कप का आयोजन होना है।

टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में भारत की 15 सदस्यीय टीम भी लगभग सामने आ गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

T20 WC 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) के विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएसए के साथ 8 फरवरी को खेलेगी।

8 मार्च को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। T20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम क्या हो सकती है हम आपको एक-एक करके जानकारी देने जा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी

टी20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) के लिए अगर भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम मैनेजमेंट उन पर ही भरोसा बरकरार रखना चाहेगा। जब से सूर्या को टीम की बागडोर सौंपी गई है, तब से भारत को एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, जो उन्हें एक खास कप्तान बनाता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, पाकिस्तान समेत इन 4 देशों से भारत खेलेगा अपने ग्रुप मैच

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) में अगर भारतीय टीम के स्क्वाड की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल को T20 में संजू सैमसन के स्थान पर ओपनिंग बल्लेबाजी में आजमाया गया है और लगातार मौका दिया जा रहा है।

अलावा टीम में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह , वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। यह खिलाड़ी एशिया कप 2025 की टीम का भी हिस्सा थे और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

अब अगर टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है। बुमराह गेंदबाजी विभाग की अगवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अर्शदीप सिंह भी पिछले कुछ समय में T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में उनसे भी t20 विश्व कप में प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

T20 WC 2026 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, पटेल वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ह भी पढ़ें: ST-W vs MR-W 21st T20 Prediction in Hindi: सिडनी थंडर ले पाएगी पिछली हार का बदला? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Tagged:

team india hardik pandya Rinku Singh cricket news T20 WC
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला यूएसए के खिलाफ खेलेगी।

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।