टी20 विश्वकप 2022 का सफर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और दुखद पन्ना जोड़कर गुजर चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से कभी नहीं भूलने वाली हार मिली है। जिसमें सबसे शर्मनाक बात ये रही कि 168 रनों का बचाव करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाद एक भी विकेट अपने खाते में जोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए।
ऐसे में इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के कई दिग्गजों पर गाज गिरती हुई नजर आ सकती है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टी20 फॉर्मेट से अब कई भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इन कड़वी यादों को ठंडे बस्ते में डालते हुए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बड़े फैसले लेते हुए बदलाव करने होंगे।
ताकि टी20 विश्वकप 2024 की ट्रॉफी पर भारत के अलावा कोई भी टीम हक जमाने का दम नहीं रख सके। इसी कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसी प्लेइंग एलेवन लेकर आए हैं जो कि 2 साल बाद वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 WC 2024) में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आ सकती है।
शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में सलामी बल्लेबाज
सबसे पहले बात की जाए सलामी बल्लेबाजों की तो टी20 विश्वकप 2022 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बाहर का रास्ता दिखा सकता है। लगातार 2 विश्वकप में यह दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं, खासकर बड़े मैचों का प्रदर्शन सबसे बड़ा चिंता का सबब बना हुआ है। ऐसे में संभवतः इनकी जगह अब युवा शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
गिल ने आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए गुजरात टाइटंस को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी ओर ईशान किशन टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है। T20 WC 2024 में यह जोड़ी दायें-बाएं हाथ का कॉम्बीनेशन भी प्रदान करती है जो की कारगर साबित हो सकता है।
मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर को काफी मजबूती मिली है। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारत ने टी20 विश्वकप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। विराट ने 6 पारियों में 4 अर्धशतक के साथ 295 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी इतनी ही पारियों में 225 रन बनाए।
अपने सुनहरे फॉर्म में खेल रहे अगर यह दोनों खिलाड़ी इसी प्रकार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो हर कीमत पर उन्हें अगले टी20 विश्वकप में मौका मिल सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ सकते हैं। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बाद संजू सैमसन का नाम ही इस रेस में सबसे आगे हैं।
हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं ऑल राउंडर
टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी साफ तौर पर खेली थी। एक बेहतरीन ऑल राउंडर होने के साथ ही वह बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते टीम में संतुलन लेकर आते हैं जो की जरूरत पड़ने पर ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इन सब के अलावा उनकी फील्डिंग एक ऐसा पहलू है जो उन्हें सबसे अलग खिलाड़ी बना देता है।
वहीं उनके साथ टीम इंडिया के सुपरस्टार हार्दिक पंड्या भी टीम में अपनी जगह बनाते हैं। इस साल उन्होंने अपने उदय के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ और फिर सेमीफाइनल में बल्ले से अहम योगदान दिया और गेंदबाजी में भी एक अतिरिक्त विकल्प के तौर पर मौजूद है। वहीं टी20 विश्वकप 2024 (T20 WC 2024) में हार्दिक टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
कुछ ऐसा हो सकता है भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी क्रम
अंत में बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तो इस मोर्चे पर बीसीसीआई चयनकर्ता कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में 168 रनों का बचाव करते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं करना भारत की सबसे बड़ी हार है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को टीम से अलग करते हुए बीसीसीआई युवा उमरान मलिक और रवि बिश्नोई के साथ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को T20 WC 2024 की टीम में शामिल कर सकती है।
T20 WC 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई