बीसीसीआई ने बीते बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (T20 WC 2023) के लिए भारत की टीम का ऐलान किया है। इस टीम की कमान एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान के तौर पर सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना को चुना गया है। इस दौरे पर बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया तो कुछ को स्टैंड बाय में रखा है। इसके अलावा 14 महीने के इंतजार के बाद मैच विनर की वापसी भी हुई है।
10 जनवरी से होगी T20 WC 2023 की शुरूआत
ICC महिला T20 विश्व कप 2023 (T20 WC 2023) की शुरूआत 10 फरवरी 2023 से होने वाली है। टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया को ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ मुकाबले खेलने हैं। इस ग्रुप में जो दो टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी उन्हें सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।
टी20 विश्व कप का फाइनल 26 फरवरी को 2023 को केपटाउन में ही आयोजित किया गया जाएगा। इसके अलावा बात करें वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का तो 14 महीने के बाद स्क्वॉड में शिखा पांडे की वापसी कराई गई है तो वहीं स्नेह राणा और मेघना सिंह जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को मुख्य टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चयनकर्ताओं का यह फैसला कहीं ना कहीं फैंस के लिए भी काफी हैरान करने वाला है।
ICC महिला T20 WC 2023 के लिए ऐसा भारतीय महिला टीम का दल
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (wk), ऋचा घोष (wk), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।
ट्राई सीरीज के लिए भी हुआ भारतीय टीम का चयन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले साल साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप (T20 WC 2023) और ट्राई सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का चयन किया जा चुका है। फिलहाल, पूजा वस्त्राकर की फिटनेस अभी सावालों के घेरे में बनी हुई है। जिस वजह से उन्हें टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन, उनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। विश्व कप से पहले बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को परिपक्क और साउथ अफ्रीकी पिचों से उन्हें वाकिफ कराना चाहती है। जिस वजह से उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन कराया है।
यह सीरीज 19 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाली है। इस सीरीज में भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमे हिस्सा लेने वाली हैं। श्रृंखला का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) ), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।