T20 WC 2022 में इन 3 खिलाड़ियों को चुनकर BCCI ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, डूबा सकते हैं टीम की नईया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India For T20 WC 2022

BCCI ने सोमवार को ICC T20 WC 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट अगले महीने शुरू होने वाला है। इसकी (T20 WC 2022) शुरुआत 16 अक्टूबर को क्वालीफायर मैचों से होगी और फाइनल 13 नवंबर को खेला। इस बार टूर्नामेंट के दौरान कुल 45 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की है।

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। भारत टूर्नामेंट (T20 WC 2022) में ग्रुप 2 का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं। वहीं, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए 15 सदस्यीय की टीम का ऐलान किया है। साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया।

एशिया कप का बने खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। बोर्ड ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो टीम का हिस्सा बनने के काबिल ही नहीं थे। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो नहीं थी T20 WC 2022 टीम के हकदार.....

T20 WC 2022 टीम का हिस्सा बनने के लायक नहीं नहीं थे ये खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

भारतीय कंट्रोल काउंसिल बोर्ड ने जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, तब फैंस ने ऋषभ पंत को लेकर खूब बवाल मचाया। फैंस पंत के चयन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसकी वजह है उनका प्रदर्शन। दरअसल, टीम इंडिया का ये विकेटकीपर-बल्लेबाज इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है। लंबे समय से उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

हाल ही में हुए एशिया कप में भी यह खिलाड़ी बुरी तरफ फ्लॉप हुआ। एशिया कप 2022 के दौरान उन्हें तीन मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां पंत ने महज 51 रन बनाए। उनका सर्वोच्च पारी 20 रनों की थी, जिसमें वह नाबाद रहे। ऐसे प्रदर्शन के बाद फैंस का गुस्सा होना और यह कहना कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चुने जाने के लायक नहीं थे, जायज है।

2. रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में एक और नाम है। अश्विन की गिनती भी उन्हीं खिलाड़ियों में है जोकि टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के हकदार नहीं थे, लेकिन फिर उनका चयन टीम में हुआ। अश्विन लंबे समय से टीम के लिए खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में वह गजब के खिलाड़ी हो, लेकिन सीमित ओवर के क्रिकेट में वह बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं।

वह लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, ये जानने के बाद उनको एशिया कप 2022 का हिस्सा बनाया गया लेकिन वह यहां भी टीम के लिए कुछ नहीं कर सके। कप्तान ने उन्हें दो मुकाबलों में आजमाया। टूर्नामेंट की एक पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने महज 15 रन बनाए, जबकि दो मैचों में गेंदबाजी करते हुए 2 ही विकेट हासिल की।

3. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

आखिरी नाम जो इस लिस्ट में शुमार है, वो है दीपक हुड्डा। टीम इंडिया के इस हरफनमौला खिलाड़ी के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ। ये अपने बल्ले से तो कहर बरसाता है, साथ ही गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करता है। ये अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धुलाई करने का दम रखते हैं।

लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा हुड्डा को बल्लेबाजी के लिए तो इस्तेमाल करते हैं, ओर गेंदबाजी करने का मौका कम ही देते हैं। एशिया कप में भी कप्तान ने उनसे एक ही मैच में गेंदबाजी करवाई थी, जबकि दो मैच में बल्लेबाजी। अब जबकि मैच में उनका इस्तेमाल कम करना है तो चयनकर्ता टीम में किसी और खिलाड़ी को जगह दे सकते थे।

team india indian cricket team rishabh pant T20 wc 2022