T20 WC 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला 13 नवंबर रविवरा को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार गई. ऐसे में पाकिस्तान का एक बार फिर T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना, सपना ही रह गया.
वहीं दूसरी ओर इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार आईसीसी T20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट साल 2010 में जीता था. वहीं टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने विश्वकप (T20 WC 2022) की बेस्ट प्लेइंग 11 में जारी की है. जिसमें 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
आईसीसी ने जारी की T20 WC 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11
आपको बता दें कि T20 विश्वकप के समाप्त होने के बाद आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग 11 में जारी की है. जिसमें 4 इंग्लैंड , 12th मैन मिलाकर 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं . जबकि पाकिस्तान के भी 2 खिलाड़ी आईसीसी ने विश्वकप की बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल हैं.
इतना ही नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के भी 1-1 खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. बता दें कि भारत से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है. विराट इस T20 विश्वकप में सबसे ज़्यादा 296 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि सूर्य तीसरे पायदान पर 239 रनों के साथ है.
हार्दिक पंड्या को भी बतौर 12th के रूप में मिली जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आईसीसी ने बतौर 12th मैन के रूप में चुना है. इसके अलावा पाकिस्तान से भी शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को भी आईसीसी ने T20 वर्ल्डकप की बेस्ट प्लेइंग 11 टीम में शामिल किया है.
बात करें विश्वकप विजेता इंग्लैंड की तो, इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, सैम करन और मार्क वुड को शामिल किया गया है.
T20 WC 2022: टीम ऑफ द टूर्नामेंट
जोस बटलर (C&WC) (इंग्लैंड)
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
विराट कोहली (भारत)
सूर्यकुमार यादव (भारत)
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
शादाब खान (पाकिस्तान)
सैम करन (इंग्लैंड)
एनरिक नोर्त्जे (साउथ अफ्रीका)
मार्क वुड (इंग्लैंड)
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
12th मैन- हार्दिक पांड्या (भारत)
यह भी पढ़े: पूर्व खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मैच की पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी