T20 वर्ल्डकप के बीच ICC ने नियमों में किया फेरबदल, बारिश से निपटने के लिए उठाया यह बड़ा कदम
Published - 08 Nov 2022, 12:28 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) अब अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं बारिश इस साल टूर्नामेंट में विलेन बनते हुए नजर आ रही है। बारिश के चलते या तो मुकाबलों को रद्द किया जा रहा है या तो मैच के लक्ष्यों में बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में आईसीसी ने फाइनल और सेमीफाइनल मैच के लिए एक नया नियम निकाला है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है तो मैच का निर्णय कैसे लिया जाएगा.....
T20 WC 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बदले नियम
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश फैंस का मजा किरकिरा करते हुए नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में बारिश की वजह से कभी मुकाबले रद्द हो रहे हैं तो कभी मैच के नतीजे देरी से निकल रहे हैं। वहीं कई मुकाबलों में टीम की पारी के ओवरों को कम करना पड़ रहा है।
ऐसे में बारिश के लगातार खलल देख अब आईसीसी ने एक नया नियम निकाला है। दरअसल, नए नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश हो जाती है तो मैच के नतीजे के लिए दोनों टीमों को अपनी-अपनी पारी के दस ओवर खेलने पड़ेंगे। मैच का परिणाम जानने के लिए दोनों टीमों को 10-10 ओवर खेलने होंगे। इससे पहले बारिश के खलल के बाद नतीजे तक पहुंचने के लिए 5-5 ओवर निर्धारित रूप से खेलते होते थे।
T20 WC 2022 में भारतीय टीम आ रही है शानदार प्रदर्शन करते नजर
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज बैक टू बैक दो जीत के साथ किया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के चार मुकाबले खेल लिए हैं। इन चार में से टीम ने एक ही मुकाबला गंवाया। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। हालांकि इसके अलावा टीम ने कोई भी मैच नहीं हारा। वहीं भारतीय टीम ग्रुप बी में नंबर-1 पर है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और वह लगातार विस्फोटक पारी खेल रहे हैं।
Tagged:
indian cricket team team india T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर