टीम इंडिया के लिए इस बार T20 WC 2022 जीतना होगा नामुमकिन, ये 5 कारण होंगे जिम्मेदार
Published - 15 Jul 2022, 11:26 AM

Table of Contents
T20 WC 2022: टी20 विश्व कप 2022 की तारीफ अब ज्यादा दूर नहीं है. 13 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है और अब सभी की निगाहें टीम इंडिया पर गड़ी हुई हैं. इस बार का विश्वकप ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाना है. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम भी इस वक्त कई अलग-अलग तरह के प्रयोग करने में लगी हुई है.
इस बीच अब विश्व कप के लिए केवल तीन ही महीने का वक्त बाकी है. लेकिन, भारत के सामने कई सारी चुनौतियां अभी भी दिखाई दे रही हैं. जिससे टीम को सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले जब आईसीसी विश्व कप 2021 का आयोजन हुआ था तब भी टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उसमें शामिल होने के लिए यूएई गई थी.
लेकिन, पाकिस्तान से हुए पहले ही मुकाबले में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद तो टीम इंडिया का मिशन विश्व कप ही खत्म हो गया था. इसके बावजूद अभी तक उस हार से भारतीय टीम ने जैसे कोई सबक नहीं ली है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसके पीछे भी कई वजह है. इस खास आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी वजह से इस साल भी टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) जीतना मुश्किल हो सकता है.
1. अभी तक विश्व कप के लिए टीम तक नहीं हुई तय
दरअसल वर्ल्ड कप के आगाज में अब गिने-चुने 3 महीने ही बाकी रह गए हैं. लेकिन, अभी तक टीम कंफर्म नहीं हो सकी है कि किसे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है. पिछले 3 सीरीज को देखें तो लगातार कप्तान तो बदले जा ही रही हैं साथ ही प्लेयर्स के भी अंदर-बाहर होने का सिलसिला जारी है. चंद खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी को भी लगातार प्लेइंग इलेवन और स्क्वॉड में कमबैक नहीं किया जा रहा है.
लगातार इस तरह से खिलाड़ियों के अंदर-बाहर करना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. हर किसी को डेब्यू देने के चक्कर में मैनेजमेंट और चयनकर्ता टी20 विश्व कप को कहीं न कहीं नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रयोग पर प्रयोग किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां ये भारत के लिए प्लस प्वाइंट है तो वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिहाज से देखें तो नेगेटिव प्वाइंट भी है. ऐसे में यही हाल रहा तो भारत का इस टूर्नामेंट को भी जीतने के सपने पर पानी फिर सकता है.
2. टॉप ऑर्डर का स्ट्राइक रेट और फॉर्म है चिंता का विषय
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर एक नजर दौड़ाएं तो अभी तक इसके लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई फिक्स प्लेयर नहीं है जो भारत के लिए ओपनिंग करे. यूं तो विकल्प कई हैं लेकिन, इन खिलाड़ियों की फॉर्म और प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. कुछ समय से कप्तान रोहित शर्मा का भी हाल बुरा रहा है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वो लगातार अच्छी शुरूआत कर रहे थे लेकिन, बड़ी पारी खेलने में उन्हें मुश्किल हो रही थी.
फिलहाल रोहित को छोड़ दिया जाए तो अभी-अभी केएल राहुल की ग्रोइन सर्जरी हुई है ऐसे में वो कब तक पूरी तरह से फिट होंगे बीसीसीआई भी इस पर मुहर नहीं लगा सकी है. इतना ही नहीं इंजरी का असर उनकी फॉर्म पर भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल विंडीज दौरे पर भी उनके खेलने के मसले पर संशय बना हुआ है.
वहीं शिखर धवन को लगातार टी20 से नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि राहुल की जगह ईशान किशन को मौका मिल रहा है. लेकिन, इस मौके को वो भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. इसके अलावा इन खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट भी सबसे बड़ी समस्या बने हुए हैं. ऐसे में अगर रोहित किसी मैच में नहीं चलते हैं तो इसका पूरा असर टीम पर देखने को मिलेगा और भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) जीतने का सपना इस साल भी सपना ही बन सकता है.
3. विराट कोहली की फॉर्म बनी हुई है चिंता का विषय
विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फार्म है. पिछले करीब तीन साल से चेज मास्टर विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. ये तीनों फॉर्मेट की कहानी है. इस वक्त वो कोहली इंग्लैंड पर हैं और वनडे सीरीज खेल रहे हैं. लेकिन, अभी तक अपनी फार्म और लय हासिल करने में असफल रहे हैं.
भले ही विश्व कप में तीन महीने का वक्त बचा हुआ है लेकिन, जिस विराट का फार्म तीन साल से गायब है, वो तीन महीने में वापस आ जाएगा इस बारे में भी कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है. वैसे तो कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए फार्म में आने के लिए एक ही मैच काफी है लेकिन, वो एक मैच ही नहीं आ रहा है, जिसमें पूर्व कप्तान का पुराना विराट अवतार देखने को मिले.
जिसके लिए उन्हें पूरी दुनिया जानती है. उनकी फॉर्म इस समय टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा चिंता का कारण है. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के जीत का सपना अधूरी दास्तां ही बनते हुए दिखाई दे रहा है.
4. आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहा है भारत का मध्यक्रम
टीम इंडिया की चौथी बड़ी समस्या मध्यक्रम है. सूर्यकुमार यादव भले ही जबरदस्त फॉर्म में हैं लेकिन, बाकी के खिलाड़ियों की फॉर्म समस्या बनी हुई है. खासकर श्रेयस अय्यर ने तो पिछले कुछ मुकाबलों से काफी ज्यादा निराश किया है. नंबर तीन पर विराट पहले से ही आउट आफ फार्म हैं. इस बीच श्रेयस अय्यर भी जूझ रहे हैं. वहीं पंत की बात करें तो उन्होंने भी इस फॉर्मेट में कुछ प्रभावित करने वाली पारियां नहीं खेली हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी उनका खराब फॉर्म जारी था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ओपनर के तौर पर कुछ खास नहीं किया. इन समस्याओं को देखते हुए साफतौर पर कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का मिडल आर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा है. किसी मैच में रोहित शर्मा और उनका साथ देने वाले सलामी बल्लेबाज ने अच्छी शुरूआत नहीं दिलाई तो भारतीय टीम की लुटिया डूब सकती है.
विश्व कप 2021 (T20 WC 2022) इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है. टीम का टॉप आर्डर शाहीन अफरीदी ने नेस्तनाबूत कर दिया था और टीम का मध्यक्रम भी संघर्ष करते हुए नजर आया था. ये चौथी बड़ी समस्या है जो भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के जीत के आड़े में आ रही है.
5. भारत की पेस बैटरी और स्पिनर्स को लेकर स्थिति नहीं है साफ
विश्व कप में भारतीय पेस बैटरी अगर पूरी तरह से तैयार कही जाए तो थोड़ा गलत होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच के मुताबिक सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो घातक साबित हो सकते हैं. यहां की पिचों पर ज्यादा स्विंग नहीं मिलता है ऐसे में जस्सी अपनी यॉर्कर से लेकर गेंदबाजी वेरिएशन से खतरनाक हो सकते हैं. लेकिन, स्विंग के अनुभवी कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के लिए यहां कि पिच पर मुश्किलें हो सकती हैं.
इसके साथ ही स्पिनर को लेकर भी स्थिति अभी तक साफ नहीं हो सकती है. विश्व कप 2021 से पहले युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को यूएई ले जाया गया था. जिनकी विरोधियों ने जमकर धुनाई की थी. ऐसे में ये लगभग तय माना जा रहा है कि युजी को इस बार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में जगह मिलेगी.
लेकिन, इस बार उनका साथ कौन सा खिलाड़ी देगा ये तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. क्योंकि भारत को एक ऐसे स्पिनर चाहिए जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के जरिए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना सके. इसके लिहाज से रवींद्र जडेजा को देखा जा सकता है. लेकिन, गेंदबाजी में इन दिनों उनका हाथ तंग नजर आ रहा है. ऐसे में ये समस्याएं भारत के ट्रॉफी (T20 WC 2022) के जीत की उम्मीद पर पानी फेर सकती हैं.