T20 WC 2022 को लेकर ICC ने जारी किया फरमान, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की बढ़ी मुश्किलें

author-image
Mohit Kumar
New Update
हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर तोड़ी चुप्पी, दबे छुपे लफ़्ज़ों में विराट कोहली-रवि शास्त्री के जोड़ी पर साधा निशाना

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) को लेकर आईसीसी की ओर से फरमान जारी किया गया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की परेशानी बढ़ सकती है।

अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस समय विश्व की सभी टीमें तैयारियां कर रही है। आईसीसी की ओर से भी इस विश्व व्यापी टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आईसीसी ने एक नया आदेश जारी किया है जिसे बीसीसीआई समेत तमाम क्रिकेट बोर्ड को मानना अनिवार्य होगा।

T20 WC 2022 को लेकर ICC ने जारी की गाइडलाइन

ICC to replace 'batsman' with 'batter' from T20 World Cup onwards | Cricket - Hindustan Times

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से आदेश दिया गया है कि T20 WC 2022)का हिस्सा होने जा रही सभी टीमें 15 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड जारी कर दें। इस बात की जानकारी आईसीसी नेा अपनी वेबसाइट के हवाले से दी है।

लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए ये परेशानी का सबब हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम की 15 सदस्यों की स्क्वाड क्या होगी इस पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान है। द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है। जिसके चलते फिलहाल T20 WC 2022 की रेस में 20 से 22 खिलाड़ी बने हुए हैं।

टीम इंडिया के पास है 4 बड़े मौके

He's gone personally to each of us': Rohit on Dravid's 'process' after becoming India head coach | Cricket - Hindustan Times

बात की जाए 15 सितंबर से पहले भारतीय टीम के टी20 मैचों की हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। अब 26 और 28 जून को भारत को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मुकाबले खेलने है।

इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर 3-3 टी20 सीरीज होनी है। इसके बाद अगस्त के महीने में एशिया कप के होने की संभावना है, ऐसे में भारत के पास स्क्वॉड तय करने के लिए चार बड़े मौके होंगे।

इंग्लैंड सीरीज से साफ हो सकती है T20 WC 2022 के लिए टीम इंडिया की तस्वीर

publive-image

अगर मौजूदा हालात के अनुसार टीम इंडिया की संभावित 15 मेंबरों की स्क्वाड तैयार की जाए तो इसमें भारतीय टीम का कोर ग्रुप सीधे तौर पर अपनी जगह बना लेगा। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, और भुवनेश्वर कुमार शामिल हो सकते है।

बाकी खिलाड़ी अपनी फॉर्म और इंजरी के चलते अंदर-बाहर हो सकते हैं। अब रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ के सामने मजबूत टीम उतारने का जिम्मा है। बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम की तस्वीर साफ होना शुरू हो जाएगी।

Rahul Dravid team india Rohit Sharma T20 wc 2022