आगामी टी20 विश्वकप 2022 (T20 WC 2022) को लेकर सभी दिग्गज टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया था। वहीं आज यानि 6 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसी के मुतालिक 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है। जो कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में शिरकत करने वाले हैं। आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने किन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है।
रासी वैन डर डुसें को किया गया टीम से बाहर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दल में सबसे चौंकाने वाला फैसला रासी वैन डर डुसें (Rassie Van Dar Dussen) को लेकर देखा गया है। वे मौजूदा समए में प्रोटियाज टीम की सबसे बड़ी ताकत है, जिसके चलते वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी 13वां स्थान मिला हुआ है। लेकिन चोट के चलते वे टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
सीएसए ने आधिकारिक तौर पर उनके बारे में सूचना देते हुए बताया कि चोटिल होने के चलते रासी का चयन नहीं किया गया है। फिलहाल वे डॉक्टर की निगरानी में है और पूरी तरह से फिट होने में रासी को 6 हफ्ते का समय लग सकता है।
ट्रिस्टन स्टब्स को मिलेगा अपना पहला वर्ल्डकप खेलने का मौका
रासी वैन डर डुसें के बाहर होने के चलते एक प्रकार से उनकी जगह की भरपाई करने के लिए बोर्ड की ओर से युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौका दिया गया है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा टीम की कमान टेंबा बवूमा के हाथों में है।
बल्लेबाजी क्रम में क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, राइली रोसौव नजर आने वाले हैं। गेंदबाजी मोर्चे पर कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी और केशव महाराज टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य हथियार हो सकते हैं।
T20 WC 2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, राइली रोसौव, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
PROTEAS WORLD CUP SQUAD 🇿🇦
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 6, 2022
1⃣5⃣ players
🧢 World Cup debut for Tristan Stubbs
🤕 Rassie van der Dussen misses out due to injury#BePartOfIt #T20WorldCup pic.twitter.com/0Pzxm4uDQJ