वेस्टइंडीज दौरे पर इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, T20 WC 2022 टीम में पक्की कर सकते हैं जगह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 5 players will be expected to perform well on West Indies tour, can confirm their place in T20 WC 2022 team

T20 WC 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने गुरूवार की दोपहर 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस स्क्वॉड में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रहा वो आर अश्विन का था. जिनकी टी20 टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के बाद हुई है. जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को एशिया कप टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है.

हालांकि इसके अलावा कई और खिलाड़ियों को भी इस 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है. एशिया कप के बाद अक्टूबर और नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जिसकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों टीम इंडिया टी20 सीरीज पर फोकस कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम विंडीज दोरे के लिए रवाना होगी.

यहां पहले 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. ऐसे में हम अपने इस खास आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड के लिए अपनी टिक कटा सकते हैं.

1. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को भी जगह दी गई है. इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भले ही हुड्डा अपनी जगह नहीं बना पाए. लेकिन, टी20 फॉर्मेट में उन्हें प्राथमिकता दी है. इससे पहले उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीन मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

इन तीनों मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से करतब दिखाते हुए विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए थे. आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें न सिर्फ स्क्वॉड में शामिल किया गया था. बल्कि दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का भी मौका मिला था. इन 2 पारियों से ही हुड्डा ने सभी को बता दिया है कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं.

उन्होंने पहले टी20 मैच में जहां नाबाद 47 रन तो दूसरे मैच में 104 रन की आतिशी और शतकीय पारी खेली. वहीं इग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ही ताबड़तोड़ 33 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा को इस समय टी20 के लिए कंपलीट प्लेयर माना जा रहा है, जो दमदार बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग भी अपना दमखम दिखा सकते हैं. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ उन पर हर किसी की निगाहें गड़ी रहने वाली हैं और हुड्डा खुद भी अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेंगे.

2. दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जब भारत की टी20 टीम में वापसी की तो उनके कमबैक को ऐतिहासिक करार दिया गया. क्योंकि इतने लंबे समय बाद किसी खिलाड़ी की टीम में वापसी चमत्कार से कम नहीं होती, वो भी ऐसे समय में जब वो खिलाड़ी कमेंट्री की दुनिया से जुड़ चुका हो और घरेलू क्रिकेट में भी न के बराबर दिखाई देता हो. लेकिन, दिनेश कार्तिक ने किसी के रहमों करम पर नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में वापसी की थी.

लेकिन, कमबैक के बाद से उनका प्रदर्शन फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जो उनकी मेहनत पर पानी फेर सकता है. दिनेश कार्तिक ने करीब ढाई साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और वापसी के बाद से अब तक 9 पारियां खेली हैं. जिनमें से सिर्फ दो ही पारियों में वो बल्ले से रन बनाने में सफल साबित हो सके हैं. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कार्तिक से उम्मीद यही होगी कि वो फिर से गेंद पर प्रहार करना शुरू करें और खुद को साबित करें.

इस सीरीज में कार्तिक पर खासकर लोगों की नजर रहने वाली हैं. क्योंकि टीम में वापसी से पहले ही वो कई बार भारत के लिए टी वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) में खेलने की इच्छा जता चुके हैं. लेकिन, इसके लिए उन्हें प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि कुछ मैचों में वो 4 या 6 गेंद खेलने के बाद ही अपना विकेट गंवा रहे हैं. ऐसे में उन्हें फिर से अपनी लय में आना होगा और जाहिर तौर पर कार्तिक खुद भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी टिकट कटाना चाहेंगे.

3. आर अश्विन

R Ashwin

गौरतलब है कि साल 2021 में यूएई में खेले गए टी20 विश्वकप में अश्विन (R Ashwin) की करीब चार साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे यानी टी20 प्रारूप में वापसी हुई थी. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी नजर आए थे. लेकिन, इसके बाद उन्हें लगातार इस फॉर्मेट से नजरअंदाज किया गया. लेकिन, अब जब टी20 वर्ल्ड कप करीब है तो उन्हें फिर से चयनकर्ताओं ने कमबैक किया है.

जिस तरह से सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से अश्विन पर भरोसा जताया है उसे देखते हुए ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप 2022 में अश्विन भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं. T20I के 51 मैचों में अश्विन ने 21.28 की औसत के साथ कुल 61 विकेट झटके हैं और क्रिकेट खेलने का लंबा तजुर्बा भी रहा है. इसके साथ ही वो विश्वस्तरीय बल्लेबाजों का सामना कर चुके हैं. एक बात तो स्पष्ट है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) को देखते हुए ही विंडीज दौरे के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका दिया गया है.

ऐसे में जाहिर तौर पर अश्विन के प्रदर्शन पर भी हर किसी की निगाहें गड़ी रहने वाली हैं और विश्व के दूसरे सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन भी बेहतरीन प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जगह बनाना चाहेंगे.

4. कुलदीप यादव

kuldeep yadav

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जिन्हें स्क्वॉड में जगह तो मिली है. लेकिन, अभी उनकी फिटनेस बड़ी समस्या बनी हुई है. बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि वो प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए तभी उपलब्ध रहेंगे जब पूरी तरह से फिट होंगे. ऐसे में अगर विंडीज टीम के खिलाफ कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलता है तो वो अपनी सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

कुलदीप यादव को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में ही खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद से वो लगातार इंजरी के चलते अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं. जबकि आईपीएल 2022 में जरूर उन्होंने रिकी पोंटिंग की कोचिंग में जबरदस्त वापसी की थी और अपनी प्रतिभा से हर किसी का दिल जीता था.

ऐसे में अगर कैरेबियाई टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में चाइमनामैन अपनी जगह बना पाते हैं तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की खासा उम्मीदें होंगी. जबकि खुद कुलदीप भी चाहेंगे कि वो इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए अपनी जगह पक्की करें.

5. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है जो इन दिनों टी20 फॉर्मेंट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. अब श्रेयस अय्यर का टी20 करियर भी खतरे में नजर आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के खत्म होने के साथ ही उनके करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

अंग्रेजी टीम के खिलाफ अय्यर रन बनाने के लिए लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए. रन बनाना तो दूर उनका क्रीज पर सेट होना भी दुश्वार हो रहा था. तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए महज 28 रन की बेहद धीमी पारी खेली. टी20 जैसे फॉर्मेट में अपनी इस खराब इनिंग को लेकर वो आलोचकों के निशाने पर रहे.

हालांकि इसके बावजूद अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमबैक किया गया है. इसलिए इस सीरीज के दौरान उन पर भी सभी की निगाहें गड़ी होने वाली हैं. अब खुद अय्यर के लिए भी बड़ी चुनाती है. अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए भारत के स्क्वॉड में जगह पक्की करनी है तो इस सीरीज में खुद को बल्ले से साबित करना होगा.

r ashwin kuldeep yadav shreyas iyer Dinesh Karthik deepak hooda T20 World Cup 2022 T20 wc 2022