T20 WC 2022 के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, एक तो रहा है टीम का सबसे बड़ा मैच विनर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Asia Cup 2022: 5 ऐसे खिलाड़ी जो इस साल टूर्नामेंट से होंगे बाहर, लेकिन अगले साल टीम इंडिया में मिलेगा मौका

टीम इंडिया की नजर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) पर टिकी हुई है। जिसकी तैयारी के लिए टीम मैनेजमेंट के द्वारा इस समय लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। इस लिहाज से कई दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और संभावना है कि वे टी20 विश्वकप के बाद फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट में वर्तमान समय में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के बूते कई युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का दम भरते हैं। प्रतिस्पर्धा के माहौल में सभी को मौका मिलना मुश्किल है। इसी बीच 3 दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है जो फिलहाल टी20 फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन T20 WC 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा भी कह सकते हैं।

1. मोहम्मद शमी

T20 World Cup 2021: Mohammed Shami Has Not Guaranteed His Place As Of Yet: Aakash Chopra

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 क्रिकेट खेले एक साल होने को है। पिछले साल के टी20 विश्वकप के बाद से ही वे भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और गुजरात टाइटंस को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी के लिए टी20 टीम के दरवाजे खुल जाएंगे। लेकिन सिलेक्टरों ने उन्हें अपने चयन के दायरे में नहीं रखा। शमी ने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं। फिलहाल वे टेस्ट और वनडे में गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्सा है, लेकिन उन्हें T20 WC 2022 के बाद रुखसत होना पड़ सकता है।

2. शिखर धवन

ICC T20 World Cup 2021: Players Such As Shikhar Dhawan Getting Dropped Is A Huge Disappointment, Says Farokh Engineer

इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी T20 WC 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के लिए सबसे दमदार ओपनर रहे इस खिलाड़ी को लंबे समय से टेस्ट और टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है। मौजूदा समय में शिखर सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए सिलेक्टरों की पसंद माने जाते हैं।

टी20 फॉर्मेट के ताबड़तोड़ क्रिकेट में शिखर धवन के स्ट्राइकरेट को लेकर लगातार सवाल उठते हुए आए हैं। बात की जाए उनके इस फॉर्मेट में आंकड़ों की तो, भारत की ओर से शिखर ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126 के साधारण स्ट्राइकरेट के साथ 1759 रन बनाए हैं। केएल राहुल के टीम में आने के बाद से शिखर की जगह नहीं बन पाती है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल जुलाई के महीने में खेला था।

3. रविचंद्रन अश्विन

Why Ravichandran Ashwin selected for ICC T20 World Cup 2021 in Team India, Here are 3 reasons | ICC T20 World Cup: R Ashwin की Team India में सरप्राइस एंट्री, इन 3

रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय में टीम इडिया के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज है। उनके वेरीऐशन और कला के सामने बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज सरेंडर करने को मजबूर हो जाते हैं। खासकर लाल गेंद के खेल में उनकी गेंदबाजी का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

संभावना है कि रविचंद्रन अश्विन इस साल T20 WC 2022 के बाद 20 ओवर के प्रारूप को अलविदा कहने के बारे में विचार कर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी बार किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शिरकत की थी। उन्होंने अबतक अपने टी20 करियर में 51 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 विकेट हासिल किये हैं।

shikhar dhawan bcci team india Mohammed Shami Ravichandran Ashwin T20 wc 2022