भारत और श्रीलंका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वैसे तो मैच अभी तक रोमांचक स्थिति में है। लेकिन, हम बताना चाहेंगे कि आज के मैच में जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन घोषित की गई तब साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टीम इंडिया ने आगामी T20 विश्वकप की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। जी हां टीम इंडिया की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी और अभी भी T20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
ईशान और पृथ्वी शॉ को रखा शीर्षक्रम में
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार दो मोर्चों पर एक साथ दो टीमों से भिड़ रही है। एक तरफ इंग्लैंड में टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं और दूसरी तरफ श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों के मैच चल रहे हैं। इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच टीम इंडिया के लिए एक सबसे बड़ी दुविधा यह थी कि कैसे T20 विश्वकप की तैयारी कैसे करेगी। ऐसे में श्रीलंका गए कोच राहुल द्रविड़ ने पहले वनडे के लिए टीम चुनकर एक संकेत दे दिया है।
पहले वनडे मैच में अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन के साथ ही आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को शीर्ष क्रम में शामिल किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी शीर्षक्रम में ही खेलने के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आगामी T20 विश्वकप में अलग भूमिका निभा सकते हैं।
T20 स्पेशलिस्ट पांड्या बन्धु के साथ सूर्यकुमार भी टीम में
भारतीय कप्तान शिखर धवन के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने पांड्या बन्धुवों के साथ ही अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय गेंद को छक्के के लिए भेजने वाले सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी है। हार्दिक और क्रुनाल पांड्या के बारे में तो सभी जानते हैं कि ये दोनों ही आलराउंडर खिलाड़ी टीम के लिए कितने उपयोगी हैं और इनके होने से भारतीय टीम कितनी मजबूत नजर आती है।
इनके साथ ही प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव भी शामिल किए गए हैं, जिनके होने से मध्यक्रम को मजबूती मिलती है और वो T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बन चुके हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारू बल्लेबाज मनीष पांडे को भी टीम में शामिल किया गया है।
अनुभवी भुवनेश्वर के हाथ में गेंदबाजी कमान
पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में सीमित ओवरों के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी की क्म्मान सौंपी गई है, जो अकेले दम पर ही टीम को जीत दिलवाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही उनकी मदद के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने दीपक चाहर मौजूद हैं। जो खुद को धीरे-धीरे T20 के स्पेशलिस्ट बनते जा रहे हैं।
इतना ही नहीं भारतीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे प्रतिभावान स्पिनर मौजूद हैं। इन दोनों की जोड़ी ने जब भी मैच खेला है। टीम इंडिया ने अधिकतर मैचों में जीत ही दर्ज की है। दोनों ही खिलाड़ियों की बलखाती गेंदों से तो विपक्षी बल्लेबाज हमेशा से ही खौफ खाते आए हैं।