पड़ोसी मुल्क जाने के लिए T20I टीम का ऐलान, 31 वर्षीय स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी
Published - 10 Jul 2025, 04:55 PM | Updated - 10 Jul 2025, 04:58 PM

T20 Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र से पहले से सभी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
जबकि भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी हिस्सा लेना है. वहीं क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.बोर्ड कप्तान के रूप में 31 वर्षीय नए चेहरे पर बड़ा दांव खेला है.
बांग्लादेश के खिलाफ T20 Team की ऐलान
भारत और इंग्लैंड (IND vcs ENG) की बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, देशों में खराब राजतीनिक संबंधों के इस दौरे को रदद कर दिया गया है.
इस दौरे के रदद होने जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 टीम (T20 Team) के 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
मोहम्मद रिजवान नहीं ये खिलाड़ी संभालेंगा कमान
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 टीम (T20 Team) टीम क स्क्वाड सामने आ चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नियमित कप्तान मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
उनकी जगह पीसीबी ने कप्तान के रूप में 31 साल के सलमान आगा को चुना है. जो बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज में कप्तान करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने का मौका मिला था.
PCB ने बाबर समेत इन 3 सीनियर प्लेयर्स को किया बाहर
पाकिस्तान की टी20 टीम (T20 Team) में बदलाव देखने को मिला है. बांग्लदेश के खिलाफ पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammed Rizwan) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया.
जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी को भी जगह नहीं मिली है जबकि अहमद दनियाल, सलमान मिर्चा,मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.
16 जुलाई से हो रही है सीरीज की शुरुआत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को इस महीने बांग्लादेश के लिए उड़ान भरना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. पहला मैट 20 जुलाई, दूसरा टी20 22 जुलाई और तीसरा 24 जुलाई को खेला जाएगा. यह तीनों मैच शेरे बंग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
पाकिस्तान (T20 Team) टीम : सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर