ताजा T20 Ranking में इविन लुइस हुए टॉप-10 में शामिल, अब हुए हैं कुछ बड़े बदलाव

Published - 30 Jun 2021, 12:28 PM

t20 ranking

आईसीसी ने जून महीने के अंत में ताजा T20 Ranking जारी की है। इस वक्त जो टीमें टी20 क्रिकेट खेल रही हैं, उनमें से कुछ खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में खासा फायदा हुआ है। देखा जा सकता है कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुइस अब टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। इसमें श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसारंगा ने टॉप-5 में जगह बना ली है। तो आइए आपको बताते हैं कि टी20 रैंकिंग में क्या बदलाव हुए हैं।

इविन लुइस हुए टॉप-10 में शामिल

आईसीसी द्वारा जारी ताजा T20 Ranking में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुइस को फायदा मिला है। लुइस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में 119 रन बनाए, जिसमें 71 रनों की अर्धशतकीय शामिल रही। इसके अलावा रैंकिंग में डेविड मलान 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं।

830 अंकों के साथ आरोन फिंच दूसरे, 828 अंकों के साथ बाबर आजम तीसरे व 774 रेटिंग अंकों के साथ डेवन कॉनवे तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं टॉप-10 में भारत को 2 बल्लेबाज हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली 762 रेटिंग इंकों के साथ पांचवें व केएल राहुल 743 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।

वानिंदु हसारंगा नंबर-5 पर पहुंचे

T20 Ranking

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसांरगा को ताजा T20 Ranking में फायदा हुआ है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट चटकाए थे। मगर इससे पहले मार्च में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे। अब वह 693 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, गेंदबाजी रैंकिंग में भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है।

पंद्रवें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर 597 अंकों के साथ काबिज है। वहीं तबरेज शम्सी 750 T20 Ranking रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर स्थित हैं। दूसरे नंबर पर राशिद खान और तीसरे नंबर पर एश्टन एगर मौजूद हैं।

Tagged:

इविन लुइस