टी20 का शेर टेस्ट में हुआ ढेर, इंग्लैंड के खिलाफ निकल गई इस भारतीय खिलाड़ी की हेकड़ी, बिना खाता खोले लौटा पवेलियन

Published - 25 Jan 2024, 06:39 AM

t20 player rinku singh out on golden duck against england in india a vs eng a lions 2nd match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. एक तरफ जहां दोनों सीनियर टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (IND vs ENG) के बीच दूसरा अनऑफिशियल मैच चल रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले टी20 का खतरनाक खिलाड़ी फ्लॉप होकर पवेलियन लौटा. जहां उन्हें टीम इंडिया का अगला बड़ा स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है. वहीं इस खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. क्या है मामला आइये जानते हैं.

IND vs ENG: टेस्ट में डक का शिकार हुआ ये खिलाड़ी

Rinku Singh
Rinku Singh

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह टीम इंडिया की नई युवा सनसनी रिंकू सिंह हैं. मालूम हो कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. यहां भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन दिखाया. अब तक यूपी के इस खिलाड़ी को जहां भी मौका मिला है. इसने शानदार खेल दिखाया है. खासकर टी20 क्रिकेट में नए फिनिशर के तौर पर उन्होंने अपनी जगह टीम में पुख्ता कर ली है. हालांकि 25 साल के इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर किसी के लिए भी इस पर यकीन करना मुश्किल होगा. क्योंकि टी20 का ये शेर भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप हो गया.

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे रिंकू सिंह

आपको बता दें कि टी20 में शानदार प्रतिभा दिखाने के बाद रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत की ए टीम (IND vs ENG) में मौका दिया गया था. लेकिन पहली पारी में वह इस मौके का फायदा नहीं ले सके. वह गोल्डन डक का शिकार बने. हालांकि एक-दो पारियों को देखने के बाद ये कहना जल्दबाजी हो सकता है कि रिंकू सिर्फ एक ही फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. लिस्ट ए में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.

रिंकू सिंह का अब तक का करियर

रिंकू सिंह ने अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं और 89 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 20 छक्के लगाए हैं. रिंकू ने दो वनडे मैच भी खेले हैं. इसके अलावा अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 44 फर्स्ट क्लास, 57 लिस्ट ए, 111 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रमश: 3109, 1899 और 2380 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर

Tagged:

team india Rinku Singh ind a vs eng lions
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर