कोई सेल्समैन से क्रिकेटर बना, तो कोई ड्रग्स में फंसा, जानिए T20 लीग में धमाल मचा रहे 3 खिलाड़ियों की कहानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
imran-tahir-alex-hales-and-faf-du-plessis-in-t20-has-been-excellent

दुनियाभर के ज्यादातर देशों में टी20 लीग (T20 league) की धूम मची हुई है. भारत में आईपीएल (IPL), ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) और पाकिस्तान में पीएसएल (PSL) का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है. इसके साथ भी वेस्टइंडीज से लेकर बांग्लादेश जैसे देशों में भी टी20 लीग (T20 league) का आयोजन हो रहा है.

कई खिलाड़ियों को भले ही अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रहा है लेकिन, वो विदेशी टूर्नामेंट में जमकर धमाल मचा रहे हैं और अपने प्रदर्शन के चलते फैंस के बीच छाए हुए हैं. इस खबर में आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके लिए इन बुलंदियों को छूना इतना आसान नहीं रहै.

इन खिलाड़ियों को करना पड़ा काफी संघर्ष

Imran Tahir

दरअसल इस लिस्ट में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales), साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) और इसी टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) का नाम शामिल है. जो लंबे समय से अपने देश के लिए नहीं खेले हैं. या यूं कहें कि उन्हें चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं. लेकिन, इन खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है.

42 साल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था. लेकिन, उनका जीवन अफ्रीका में बीता. 16 साल की उम्र में परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्हें मॉल में सेल्समैन तक की नौकरी करनी पड़ी थी. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान अंडर-19 टीम के साथ की थी. लेकिन, सफलता नहीं मिली. हालांकि आज के दौर में वो टी20 के दिग्गज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

T20 league के दिग्गज गेंदबाजों में गिने जाते हैं ताहिर

Imran Tahir-South Africa

इमरान ताहिर ने इस प्रारूप में अब तक 439 विकेट लिए हैं. दुनिया की बात करें तो सिर्फ 5 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ हैं. इससे ताहिर की सफलता को समझा जा सकता है. मार्च, साल 2019 के बाद से वो साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 मैच नहीं खेल सके हैं. बीते दिनों उन्होंने इच्छा जताई है कि वे 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) उतरना चाहते हैं.

हाल ही में पीएसएल टी20 लीग (T20 league) के एक मुकाबले में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ताहिर आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.

एलेक्स हेल्स

Alex Hales

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम इंग्लैंड (England) के आक्रामक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का आता है. जो दुनियाभर की टी20 लीग (T20 league) में हिस्सा लेतै हैं. लेकिन, ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद उन्हें इंग्लैंड टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि वे आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शामिल हैं. मार्च, साल 2019 के बाद से उन्हें इंग्लैंड की ओर से एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

इस प्रारूप में 31 की औसत से अब तक एलेक्स 9198 रन बना चुके हैं. इस पारी में 5 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. यानी 61 बार 50 से ज्यादा रन उन्होंने बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 146 का रहा है. उन्होंने पिछले दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में 54 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी.

फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis

इस सूची में आखिरी नाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का आता है जो आईपीएल जैसी टी20 लीग (T20 league) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. खास बात यह है कि भारतीय फैंस उन्हें और उनके क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं.

डु प्लेसी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे हैं. पिछले सीजन में टीम ने आईपीएल का खिताब भी जीता था. इसमें बल्ले से उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था. सोमवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 55 गेंदों पर नाबाद 83 रन की धुंआधार पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज अफ्रीका टीम में लंबे समय से जगह नहीं मिली है. डु प्लेसी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं.

Faf Du Plessis ipl PSL imran tahir Alex Hales Big Bash League T20 league