4 जुलाई को पीएम मोदी से मिलेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, फिर मुंबई में निकलेगी विजयी परेड, जानिए कब होगा क्या?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PM Modi

PM Modi: टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया था. इसी के साथ भारत साल 2024 में चैंपियन बनी. फैंस बड़ी बेसब्री से टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन, खराब मौसम के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस से उड़ान भर दी. टीम इंडिया 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) चैंपियन टीम के प्लेयर्स के साथ मुलाकात कर सकते हैं.

PM Modi टीम इंडिया के साथ करेंगे मुलाकात

  • फाइनल मैच के बाद बारबाडोस में तेज तूफान आया था. खराब मौसम की वजह से खिलाड़ी वहीं रूके रहे.
  • लेकिन अब टीम इंंडिया ने स्वदेश के लिए उड़ान भर दी है. जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया के लिए विशेष तौर पर एयर इंडिया का इंतजाम किया.
  • भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी.
  • रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करेंगे.
  • बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने फाइनल जीतने के बाद रोहित-विराट कोहली समेत अन्य प्लेयर को फोन पर बातचीत कर बधाई दी थी.

चैंपियन खिलाड़ी 1 किलोमीटर खुली बस में करेंगे रोड शॉ

  • पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने के बाद भारतीय खिलाड़ी साढे नौ बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • जहां खिलाड़ी अपनी जीत को फैंस के साथ खुलकर सेलिब्रेट करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया चमचमाती ट्रॉफी के साथ 1 किलोमीटर तक रोड शॉ करने वाली है.
  • इसमें देशवासी उन्हें देख सकेंगे और उनका उत्सा​हवर्धन करने का भी उन्हें मौका मिलेगा.
  • क्योंकि भारत ने 17 सालों के बाद दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खिताब अपने नाम किया.

वानखेड़े स्टेडियम में हो सकती है सेरेमनी

  • टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद BCCI चैंपियन टीम के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेरेमनी का इंतजाम कर सकता है.
  • जहां भारतीय खिलाड़ी ICC ट्रॉफी के साथ नजर आएंगे. फैंस इस गौरवान्वित क्षण का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
  • इस समारोह में बीसीसीआई की ओर से घोषित 125 करोड़ की राशि भी दी जाने वाली है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने जिसको दुश्मन माना अपना, उसी ने पूरा किया वर्ल्ड कप जीतने का सपना, खत्म किया 17 साल का सूखा

bcci indian cricket team PM Modi T20 World Cup 2024