T20 Cricket में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का कुछ इस प्रकार हैं आखिरी 3 स्कोर, बनाया हैं बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
पाकस
New Update
T20 Cricket में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का कुछ इस प्रकार हैं आखिरी 3 स्कोर, बनाया हैं बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 Cricket का महाकुम्भ अर्थात विश्वकप 17 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो चुका है। जिसमें सुपर 12 के भी मैच शुरू हो चुके हैं और सभी टीमें अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। कुछ तो इसमें कामयाब हो पा रही हैं और कुछ अभी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रही हैं। इन्हीं टीमों में से एक है 2016 व 2012 T20 World Cup की विजेता टीम वेस्टइंडीज।

 वेस्टइंडीज का वर्तमान विश्वकप में प्रदर्शन बिल्कुल भी काबिलेतारीफ नहीं रहा है। वो अपने दोनों ही लीग मैच हार चुकी है। यहां तक कि अभी हाल में ही वह इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। जो उसके सबसे कम स्कोर्स में से एक है। चलो आज हम आपको यह भी बताते है कि वेस्टइंडीज टीम का पिछले तीन टी20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कैसा था।

T20 Cricket में वेस्टइंडीज टीम का पिछले तीन मैचों में इग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

3. 71 रन (10 मार्च 2019)

publive-image

2019 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 T20 Cricket मैचों की श्रृंखला खेली गई और बता दें कि तीनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया था। बता दें कि इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बसेटेरे में खेला गया था और वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

कैरेबियन टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ तो गई, लेकिन बल्लेबाजों के उचित प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से वो 13 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ही आलआउट हो गई। वैसे आपको बता दें कि इस टीम के लिए सिर्फ जॉन कैम्पबेल, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन ही सबसे ज्यादा 11-11 रन बना सके। इसके बाद इंग्लैंड ने यह लक्ष्य सिर्फ 10.3 ओर में  ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: Point Table में दूसरे स्थान पर पहुंची Australia,

2. 55 रन (23 अक्टूबर 2021)

england vs westindies t20 cricket

2021 में खेले जा रहे T20 Cricket के विश्वकप के 14 वें लीग मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने दुबई के मैदान पर अपने खेल का जौहर दिखाया था। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तब सिर्फ क्रिस गेल ही सबसे ज्यादा 13 रन बना सके। 

इस इकलौते उच्चतम स्कोर के साथ ही वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 14.2 ओवर में 55 रन पर ही आलआउट हो गई। इस पारी में इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। इसके बाद इस छोटे स्कोर का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भी यह थोड़ा कठिन रहा। जिनको इस छोटे स्कोर को भी पाने में 8.2 ओवर लग गए और उन्होंने चार विकेट भी गंवा दिए थे।

1. 45 (8 मार्च 2019)

west indies t20 cricket

2019 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 T20 Cricket मैचों की श्रृंखला खेली गई और बता दें कि तीनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया था। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड जीत चुकी थी और दूसरा बसेटेरे में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर इंग्लिश टीम ओ पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कैरेबियन टीम के इस फैसले के बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पूरे 20 ओवर खेलते हुए 182 रन बना दिए। इस दौरान उनके 6 विकेट गिर चुके थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और सैम बिलिंग्स ने अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब क्रिस जॉर्डन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वो सिर्फ 45 रन पर ही आलआउट हो गई।

England Cricket Team west indies cricket team T20 Cricket england vs west indies